औरैया: कोतवाली अजीतमल की भदसान चौकी अंतर्गत सैदपुर निवासी एक महिला ने अपने बेटे की हत्या कर शव को सेंगर नदी में फेंके जाने के आरोप में अपनी पुत्रवधू सहित अन्य तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. दो दिन पूर्व युवक का शव सेंगर नदी में पाया गया था. युवक सोमवार की शाम से घर से लापता था.
कोतवाली क्षेत्र के गांव सैदपुर की निवासी राजावेटी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पुत्र शिवराज सिंह की शादी सोनी देवी से 12 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी पुत्रबधु का चाल-चलन ठीक नहीं था और उसके घर अक्सर गांव के ही कुछ लोग आते-जाते थे.
जब उसके पुत्र शिवराज सिंह ने यह सब देखा तो उसने अपनी पत्नी को रोका, जिस पर बहु उसको धमकियां देती रही. बीती 13 जुलाई को शिवराज उसे साथ लेकर लकड़ी काटने गया था. देर रात तक जब शिवराज घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश आस-पास के गांव में व रिश्तेदारी में की गई, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला.
14 जुलाई को पड़ोसी गांव के समीप सेंगर नदी में एक युवक की लाश मिलने पर पुलिस की सूचना पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त शिवराज के रूप में की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अवनीश, सर्वेश , रघुवीर सिंह, मृतक शिवराज की पत्नी सोनी देवी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.