औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. बीती रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एरवाकटरा थाना क्षेत्र के उमरैन के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस आगे चल रही डंपर से जा टकराई. इस दौरान बस में सवार 56 लोगों में 26 लोग घायल हो गए. जिनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी एरवाकटरा में भर्ती कराया. जहां से 7 लोगों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें सैफई रेफर किया गया.
बस परिचालक रविशंकर त्रिवेदी ने बताया कि बस में 56 लोग सवार थे. जिसमें से चालक शमीम समेत 26 लोग घायल हो गए. इसमें काजल(23) पुत्री बलराम, बेबी सिंह (45)पत्नी बलराम, बलराम (50)पुत्र सालिगराम निवासी हुजूरपुर बहराइच, अमरीश(24) पुत्र बहादुर निवासी नेपाल, ब्रजबहादुर(58) पुत्र नेपाल, लक्ष्मी(24) पुत्री विजय पटेल बड़ोदरा गुजरात समेत करीब 20 लोग घायल हो गए. बस रुपैडिहा बहराइच से राजस्थान के जयपुर जा रही थी.
बिधूना सीओ महेंद्र प्रताप ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर भाग गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल यातायात सामान्य है.
इसे भी पढ़ें- बरेली में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, सभी उत्तराखंड के थे रहने वाले