ETV Bharat / state

औरैया: शराब के नशे में ईंट से कूचकर बेटे ने की पिता की हत्या - man killed his father in Auraiya

औरैया जिले में शराब के नशे में चूर बेटे ने मामूली कहासुनी के बाद ईंट से सिर कूचकर पिता की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या.
हत्या.
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 9:48 AM IST

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां शराब के नशे में चूर बेटे ने मामूली कहासुनी के बाद अपने 75 वर्षीय पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पढ़ीन गांव का है. जहां 75 वर्षीय गिरजेश अपने घर में बैठे थे. तभी शराब के नशे में घर पहुंचे पुत्र जगदंबा की किसी बात को लेकर अपने ही पिता से कहासुनी हो गई. जिस पर शराब के नशे में चूर बेटे ने पिता के साथ गाली-गलौज करते हुए पास में रखी ईंट उठाकर पिता के सिर पर मार दी. ईंट लगते ही गिरजेश बेहोश होकर नीच गिर पड़े. इस दौरान बेटे ने पिता के सिर पर कई बार ईंट से हमला कर पिता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया.

सदर कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि शराब के नशे में जगदंबा नाम के युवक ने अपने पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी. पुलिस में मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- सावधान: शराब पीने साथ बैठे साथी ने नशे में कर दी दोस्त की हत्या, इस तरह दिया वारदात को अंजाम

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां शराब के नशे में चूर बेटे ने मामूली कहासुनी के बाद अपने 75 वर्षीय पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पढ़ीन गांव का है. जहां 75 वर्षीय गिरजेश अपने घर में बैठे थे. तभी शराब के नशे में घर पहुंचे पुत्र जगदंबा की किसी बात को लेकर अपने ही पिता से कहासुनी हो गई. जिस पर शराब के नशे में चूर बेटे ने पिता के साथ गाली-गलौज करते हुए पास में रखी ईंट उठाकर पिता के सिर पर मार दी. ईंट लगते ही गिरजेश बेहोश होकर नीच गिर पड़े. इस दौरान बेटे ने पिता के सिर पर कई बार ईंट से हमला कर पिता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया.

सदर कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि शराब के नशे में जगदंबा नाम के युवक ने अपने पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी. पुलिस में मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- सावधान: शराब पीने साथ बैठे साथी ने नशे में कर दी दोस्त की हत्या, इस तरह दिया वारदात को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.