ETV Bharat / state

प्यार के आगे धर्म ने टेके घुटने, मजहबी बेड़ियां तोड़ अमन की हुई रेशमा - reshma married aman

दिल्ली की रहने वाली रेशमा और औरैया के रहने वाले अमन ने एक मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली. दोनों के परिजनों ने नवदम्पति को आशीर्वाद दिया.

फेरे लेते रेशमा और अमन.
फेरे लेते रेशमा और अमन.
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 3:08 PM IST

औरैया: यूपी में इन दिनों लव जिहाद एक बहुत बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है. ऐसे में औरैया जिले में बीते दिन हुई एक शादी पूरे जनपद वासियों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल यहां दो अलग-अलग धर्मों के परिवारों की रजामंदी से दो प्रेमी पति-पत्नी बन गए. प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गए. दिल्ली की रहने वाली रेशमा और औरैया के रहने वाले अमन ने एक मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली. इसमें दोनों के परिजनों ने पहुंचकर नवदम्पति को आशीर्वाद दिया.

अमन की हुई रेशमा

जानिए पूरा मामला

औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र स्थित बराहर निवासी अमन दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने गया था. वहीं उसकी मुलाकात दिल्ली की रहने वाली रेशमा नाम की लड़की से हुई. इसके बाद उनकी दोस्ती कब प्यार में बदल गयी, पता ही नहीं चला. देखते ही देखते दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें तक ले लीं.

मजहबी बेड़ियां तोड़ रचाई शादी

मुस्लिम समुदाय की रेशमा और हिन्दू समुदाय के अमन ने मजहबी बेड़ियों को तोड़ शादी रचाने का मन बना लिया. इसके बाद अपने-अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी. जिस पर उनके परिजन दोनों को एक करने के लिए खुशी-खुशी राजी हो गए. बीती शाम औरैया के बिधूना में एक भोलेनाथ के मंदिर में दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाजों से अग्नि के 7 फेरे लेकर विवाह कर लिया. शादी में उपस्थित दोनों के परिजनों ने नवदम्पति को आशीर्वाद दिया. मजहबी बेड़ियां तोड़ दिल्ली की रेशमा और औरैया के अमन की शादी औरों के लिए मिसाल बन गई है.

औरैया: यूपी में इन दिनों लव जिहाद एक बहुत बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है. ऐसे में औरैया जिले में बीते दिन हुई एक शादी पूरे जनपद वासियों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल यहां दो अलग-अलग धर्मों के परिवारों की रजामंदी से दो प्रेमी पति-पत्नी बन गए. प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गए. दिल्ली की रहने वाली रेशमा और औरैया के रहने वाले अमन ने एक मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली. इसमें दोनों के परिजनों ने पहुंचकर नवदम्पति को आशीर्वाद दिया.

अमन की हुई रेशमा

जानिए पूरा मामला

औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र स्थित बराहर निवासी अमन दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने गया था. वहीं उसकी मुलाकात दिल्ली की रहने वाली रेशमा नाम की लड़की से हुई. इसके बाद उनकी दोस्ती कब प्यार में बदल गयी, पता ही नहीं चला. देखते ही देखते दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें तक ले लीं.

मजहबी बेड़ियां तोड़ रचाई शादी

मुस्लिम समुदाय की रेशमा और हिन्दू समुदाय के अमन ने मजहबी बेड़ियों को तोड़ शादी रचाने का मन बना लिया. इसके बाद अपने-अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी. जिस पर उनके परिजन दोनों को एक करने के लिए खुशी-खुशी राजी हो गए. बीती शाम औरैया के बिधूना में एक भोलेनाथ के मंदिर में दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाजों से अग्नि के 7 फेरे लेकर विवाह कर लिया. शादी में उपस्थित दोनों के परिजनों ने नवदम्पति को आशीर्वाद दिया. मजहबी बेड़ियां तोड़ दिल्ली की रेशमा और औरैया के अमन की शादी औरों के लिए मिसाल बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.