औरैया: जनपद के दिबियापुर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने एएनएम को ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को डेंगू से बचने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए. एएनएम को मीटिंग कर बताया गया कि वह किस प्रकार गांव गांव जागरूकता अभियान के माध्यम से वर्तमान समय में फैली बीमारियों से बचने के लिए ग्रामीणों को उनके उपचार और बचाव के प्रति जागरूक करें. इस मीटिंग का उद्देश्य रहा की एएनएम को जानकारी देते हुए इस महत्वपूर्ण जानकारी को ग्रामीणों तक पहुंचाया जा सके.
डेंगू से बचाव के बताए तरीके
- जनपद के दिबियापुर सीएचसी के अंतर्गत मंगलवार को सभी एएनएम के साथ एक मीटिंग की.
- मीटिंग के माध्यम से सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने निर्देश दिए कि वह सभी गांवों में जाकर ग्रामीणों को डेंगू के बारे में जागरूक करें.
- गांवों में ऐसे लोगों का भी पता लगाएं जिन्हें हफ्ते भर से ज्यादा बुखार घेरे हो और वह उपचार न करा रहे हो.
- मरीजों को चिन्हित कर उसकी सूचना दें.
- प्रथम उपचार हेतु उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाकर उनके परिजनों के माध्यम से उनका उपचार कराये.
- सीएचसी प्रभारी ने एएनएम को फाइलेरिया आदि रोगों के मरीजों के बारें में भी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए.
- मीटिंग के दौरान फाइलेरिया से बचाव की जानकारी भी एएनम को दी गई.