औरैया: पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री से पुलिस ने 45 निर्मित एवं अर्धनिर्मित अवैध असलहे, 19 कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
अभियुक्तों ने बताया कि गैंग का मुख्य सरगना रामदुलारे शर्मा पुत्र स्व. रामाधार निवासी भैहदपुरा थाना एरवाकटरा अवैध तमंचा बनाने में माहिर है. वह जगह बदलकर तमंचा बनाता रहता है. साथी प्रदीप कुमार पुत्र स्व. राजेश कुमार निवासी दखलीपुर थाना फफूंद एवं सुघर सिंह यादव पुत्र सोवरन सिंह निवासी काजल मार्बल थाना दिबियापुर के जरिये असलहों की सप्लाई करता है. पांच से छह हजार रुपए लेकर अवैध असलहे बेचे जाते थे.
औरैया एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन पाताल के तहत औरैया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रविवार को पुलिस को धन्ना पुरवा के पास घने जंगल में अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली थी. छापे में पुलिस ने मौके से 45 निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध असलहे, 19 कारतूस व असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप