औरैया: जिले के बेला-बिधूना मार्ग पर गलत साइड से जा रही रोडवेज बस ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, 7 लोग घायल हो गए. कार सवार कन्नौज से गंगा स्नान कर अपने घर वापस लौट रहे थे. मृतक इटावा जनपद के उग्रपुरा थाना के लखना के निवासी थे. शुक्रवार (10 जून) को बेला थाना क्षेत्र के जन कल्याणकारी अस्पताल के सामने यह भीषण सड़क हादसा हुआ.
बेला थाना क्षेत्र में जिले के बिधूना से कानपुर जा रही रोडवेज बस की एक कार से भिड़ंत हो गई. कार सवार श्रद्धालुओं में से 4 लोगों की मौत और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. कार में सवार दस लोग कन्नौज से गंगा स्नान कर अपने घर वापस लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें: भू-माफिया जियालाल की 78 लाख 40 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क
बेला थाना अध्यक्ष जीवाराम ने बताया कि बस सवार किसी भी यात्री को कोई हताहत नहीं हुई है. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. घटना के बाद मौके से फरार बस चालक की तलाश जारी है. मामले में पुलिस ने चारों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप