औरैया: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंद्रपाल सिंह पाल का कोरोना से निधन हो गया. वह 23 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे. कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उनका सैफई में इलाज चल रहा था. उनकी हालत में 2 दिन पहले सुधार भी आया था ,लेकिन फिर अचानक रविवार सुबह उनके निधन की खबर आई. पूर्व विधायक के निधन पर कई राजनेताओं ने शोक जताया है.
इंद्रपाल सिंह पाल का राजनीतिक करियर
आपको बता दें कि इंद्रपाल सिंह पाल ने दो बार औरैया विधानसभा क्षेत्र व एक बार पड़ोस के जनपद कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा का विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व किया था. रिश्तेदारों के अनुसार पूर्व विधायक इंद्रपाल सिंह पाल मूल रूप से औरैया के अछल्दा क्षेत्र के गांव फतेहपुर रामू भैंसोल के रहने वाले थे. इंद्रपाल सिंह पाल ने स्नातक के बाद लॉ की डिग्री 1974 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से हासिल की थी. पढ़ाई के समय से ही राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले इंद्रपाल सिंह पाल वकालत की पढ़ाई कर जनता दल पार्टी से जुड़े और 1991 में विधानसभा चुनाव में औरैया विधानसभा क्षेत्र से जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते. 1993 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने औरैया विधानसभा से ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की. इसके बाद में वह समाजवादी पार्टी के मुखिया के नेतृत्व में औरैया के जिलाध्यक्ष भी रहे.
लगभग दो दशक तक नेपथ्य में रहने के बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली और 2012 में पड़ोसी जनपद कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कराई. पिछले साल उन्होंने अखिलेश यादव की मौजूदगी में वापस समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की थी. इंद्रपाल सिंह पाल के साले प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल 2019 से पहले भाजपा मंत्रिमंडल में पशुधन विभाग के मंत्री थे. मौजूदा समय में वह आगरा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं.
अखिलेश यादव ने जताया दुःख
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक इंद्रपाल सिंह पाल के निधन पर ट्वीट के जरिये दुःख जताया है.