ETV Bharat / state

फर्जी 307 का मुकदमा बनवाना है तो 'मुन्नाभाई MBBS' से सम्पर्क करें, जानिए क्या है मामला - औरैया में फर्जी गोली मारने का मामला

औरैया जिले में एक फर्जी गोलीकांड का खुलासा हुआ है. एसपी ने बताया कि युवक ने फर्जी मुकदमे में गांव के तीन लोगों को फंसाने के लिए एक झोलाछाप की मदद से कंधे पर सूजे से छेद कराकर गोली धंसवाई थी.

औरैया फर्जी गोलीकांड
औरैया फर्जी गोलीकांड
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 7:47 AM IST

औरैया: आपको अगर किसी के खिलाफ फर्जी 307 का मुकदमा दर्ज कराना है तो आप जिले के इस मुन्नाभाई MBBS फर्जी डॉक्टर दीवान सिंह से मिलिए. ये पुलिस के एक फर्जी गोलीकांड के खुलासे में साफ हो गया. बीती 9 जून को बिधूना कोतवाली क्षेत्र के चनहैया के पास गोली लगने से घायल मिले युवक के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. युवक ने फर्जी मुकदमे में गांव के तीन लोगों को फंसाने के लिए एक झोलाछाप की मदद से कंधे पर सूजे से छेद कराकर गोली धंसवाई थी. पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों में से पिता-पुत्र समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक अन्य फरार की तलाश में दबिश दी जा रही है.

बीते दिन एसपी अभिषेक वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि नौ जून को कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के मिरुअन मडहा गांव निवासी संजय ने सूचना दी कि बेटे अनुराग को इटावा से घर लौटते वक्त बिधूना के चनहैया के पास तीन लोगों ने गोली मार दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही गौरव, सुधांशु व सतीश दुबे के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस को जांच में प्रथमदृष्ट्या चोट व घटना संदिग्ध प्रतीत हुई. जांच करने पहुंची कानपुर व औरैया की फोरेंसिक टीम को घटना स्थल से मिले साक्ष्य भी संदिग्ध मिले. इस पर एसपी के आदेश पर बिधूना कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी.

जानकारी देते एसपी

पुलिस ने शिकायतकर्ता संजय से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि जिनके नाम रिपोर्ट दर्ज कराई है, उनके साथ मुकदमा चल रहा है. दबाव बनाकर सुलह कराने के लिए उसने बेटे अनुराग के साथ मिलकर फर्जी गोलीकांड का षड्यंत्र रचा. आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर षड्यंत्र रचने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई. पुलिस अवैध कारतूस उपलब्ध कराने वाले नीरज की तलाश में लगी है. आरोपी अनुराग ने बताया कि विपक्षियों ने 2019 में अनुराग व उसके परिवार पर हत्या, छेड़छाड़, षड्यंत्र रचने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें अनुराग जेल गया था. इसके बाद उसने भी वर्ष 2021 में अपने विपक्षियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा ठठिया थाने में दर्ज कराया था. हत्या के मामले में दबाव बनाकर राजीनामा कराने के संबंध में विपक्षियों को फंसाने के लिए गांव के नलकूप के पास योजना बनाई थी.

यह भी पढ़ें: UPPCL PF Scam Case : कोर्ट ने कपिल व धीरज वधावन को मुम्बई जेल भेजने से सीबीआई ने जताई असहमति

पुलिस पूछताछ में संजय ने बताया कि नीरज पांडेय नाम के शख्स से कारतूस लिया और झोलाछाप दीवान सिंह के पास जाकर कंधे पर सूजे से छेद कराकर गोली रखवा ली. इस पर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए संजय, अनुराग और झोलाछाप दीवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया. एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में 9 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि इटावा से अपने घर जाते समय एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया गया है. इस पर पुलिस ने मामले की गहनता से जांच कर फर्जी गोलीकांड को असली घटना का रूप देने वाले पिता-पुत्र समेत कंधे में फर्जी गोली plant करने वाले फर्जी डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

औरैया: आपको अगर किसी के खिलाफ फर्जी 307 का मुकदमा दर्ज कराना है तो आप जिले के इस मुन्नाभाई MBBS फर्जी डॉक्टर दीवान सिंह से मिलिए. ये पुलिस के एक फर्जी गोलीकांड के खुलासे में साफ हो गया. बीती 9 जून को बिधूना कोतवाली क्षेत्र के चनहैया के पास गोली लगने से घायल मिले युवक के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. युवक ने फर्जी मुकदमे में गांव के तीन लोगों को फंसाने के लिए एक झोलाछाप की मदद से कंधे पर सूजे से छेद कराकर गोली धंसवाई थी. पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों में से पिता-पुत्र समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक अन्य फरार की तलाश में दबिश दी जा रही है.

बीते दिन एसपी अभिषेक वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि नौ जून को कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के मिरुअन मडहा गांव निवासी संजय ने सूचना दी कि बेटे अनुराग को इटावा से घर लौटते वक्त बिधूना के चनहैया के पास तीन लोगों ने गोली मार दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही गौरव, सुधांशु व सतीश दुबे के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस को जांच में प्रथमदृष्ट्या चोट व घटना संदिग्ध प्रतीत हुई. जांच करने पहुंची कानपुर व औरैया की फोरेंसिक टीम को घटना स्थल से मिले साक्ष्य भी संदिग्ध मिले. इस पर एसपी के आदेश पर बिधूना कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी.

जानकारी देते एसपी

पुलिस ने शिकायतकर्ता संजय से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि जिनके नाम रिपोर्ट दर्ज कराई है, उनके साथ मुकदमा चल रहा है. दबाव बनाकर सुलह कराने के लिए उसने बेटे अनुराग के साथ मिलकर फर्जी गोलीकांड का षड्यंत्र रचा. आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर षड्यंत्र रचने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई. पुलिस अवैध कारतूस उपलब्ध कराने वाले नीरज की तलाश में लगी है. आरोपी अनुराग ने बताया कि विपक्षियों ने 2019 में अनुराग व उसके परिवार पर हत्या, छेड़छाड़, षड्यंत्र रचने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें अनुराग जेल गया था. इसके बाद उसने भी वर्ष 2021 में अपने विपक्षियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा ठठिया थाने में दर्ज कराया था. हत्या के मामले में दबाव बनाकर राजीनामा कराने के संबंध में विपक्षियों को फंसाने के लिए गांव के नलकूप के पास योजना बनाई थी.

यह भी पढ़ें: UPPCL PF Scam Case : कोर्ट ने कपिल व धीरज वधावन को मुम्बई जेल भेजने से सीबीआई ने जताई असहमति

पुलिस पूछताछ में संजय ने बताया कि नीरज पांडेय नाम के शख्स से कारतूस लिया और झोलाछाप दीवान सिंह के पास जाकर कंधे पर सूजे से छेद कराकर गोली रखवा ली. इस पर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए संजय, अनुराग और झोलाछाप दीवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया. एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में 9 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि इटावा से अपने घर जाते समय एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया गया है. इस पर पुलिस ने मामले की गहनता से जांच कर फर्जी गोलीकांड को असली घटना का रूप देने वाले पिता-पुत्र समेत कंधे में फर्जी गोली plant करने वाले फर्जी डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.