औरैया : बीते दिनों अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर की हत्या और टायरों की चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने शुक्रवार की रात थाने ले जाते समय दारोगा की रिवाल्वर छीनकर फायर कर दिया. गोली पुलिस जीप पर लगी. पुलिस की ओर से हुई जबावी फायरिंग में आरोपित के पैर में गोली लगी है.
पुलिस ने घेरेबंदी कर पकड़ा: घटना के संबंध में एसपी चारू निगम ने बताया कि जमशेदपुर के ट्रक का चेचिस अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में मिला था. चालक लापता था. जिसमें एसओजी टीम चालक की तलाश में जुटी थी. सर्विलांस टीम की मदद से दो आरोपियों को चिन्हित किया गया था. पुलिस मुखबिर की सूचना पर चेचिस से निकाले गए नौ टायर समेत अन्य सामान लेकर कानपुर देहात की तरफ जाने की सूचना मिली. पुलिस ने भगोतीपुर के पास चेकिंग लगाकर लोडर में लदे टायर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में आरोपी सादिक उर्फ सोहेब खान निवासी थाना राजपुर कानपुर देहात और उसका साथी शीबू खान है.
ट्रक में ही मार दी थी चालक को गोली: पूछताछ में सादिक ने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी. जिसपर योजना बनाकर वह बीते बुधवार को कानपुर देहात के सिकंदरा स्थित होटल के पास यात्री बनकर ट्रक के केबिन में पीछे बैठ गया. अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के टोल के आगे सुनसान स्थान देख ट्रक चालक को गोली मार दी. जिससे वह ट्रक में गिर गया. आरोपी ने इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा में शव लपेटकर फेंक दिया.
शव बरागदगी के बाद लौटते समय छीनी रिवाल्वर : वहीं एसपी चारू निगम ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस उसको लेकर शव बरामद करने को घटनास्थल पहुंची. जहां पुलिस ने चालक का शव महेवा ओवरब्रिज के पास सर्विस रोड पर झाड़ियों से बरामद किया. शव को इटावा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ने बताया कि लौटने के दौरान बीच रास्ते में आरोपी ने शौच का बहाना किया. एसआई संतोष कुमार उसे फूटा कुआं के पास गाड़ी रोककर ले गए. जहां आरोपी ने दरोगा की रिवाल्वर छीन ली और पुलिस पर फायर कर दिया. आरोपी की ओर से चली गोली पुलिस जीप के शीशे में लगी. मौका पाकर वह भागने लगा. आरोपी को भागते देख पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी के पैर में लगी. पुलिस ने घायल आरोपी को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया. जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया.
दो टायर बेच दिए थे : पुलिस को आरोपी ने बताया कि चालक अरशद की हत्या करने के बाद उसने टायर बदलने वाले कानपुर देहात के राजपुर निवासी एक व्यक्ति को 11 टायर खुलवा लिए. जिसमें दो टायर वहीं पर किसी को बेच दिए. जबकि नौ टायर लोडर में ले जाते हुए पकड़े गए.
यह भी पढ़ें : Murder in Auraiya: ईंट से कूचकर महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार