औरैयाः जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे के बीच बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कंटेनर और कार में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की मौत हो गई. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के सत्तेश्वर मुहाल निवासी अंकुर पोरवाल एक निजी स्कूल के प्रबंधक थे. इसके साथ ही वह बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भी थे. बुधवार की सुबह वह अपनी कार से कहीं जा रहे थे. वह शहर के जालौन चौराहे के पास ही पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी कार में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए औरैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव की पहचान कर मामले की जानकारी उनके परिजनों को दी.
स्थानीय लोगों के अनुसार अंकर पोरवाल शहर स्थित शाह प्रभु दयाल स्कूल के प्रबंधक थे. बीजेपी नेता के मौत की सूचना पर जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी. बीजेपी के कई नेता उनके घर सांत्वना देने पहुंचे है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
यह भी पढ़ें- 'हर ग्राम अयोध्या धाम' के नाम से घर-घर जलेगी ज्योति, 14 से 22 जनवरी तक गांवों में चलेगा विशेष अभियान
यह भी पढ़ें- यूपी के कई जिलों में बारिश, घने कोहरे का अलर्ट, मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा