औरैया: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को जनपद का दौरा किया. यहां उन्होंने इटावा से लोकसभा उम्मीदवार रामशंकर कठेरिया के समर्थन में जनसभा की. अपने संबोधन में उन्होंने मायावती और अखिलेश पर जोरदार हमला बोला. साथ ही उन्होंने योगी सरकार की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से विपक्षी दलों को काफी दुख पहुंचा था.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद जहां पूरे देश में खुशी का माहौल था. महिलाएं मिठाइयां बांट रहीं थीं. समूचे देश में खुशियों की लहर थी, लेकिन पाकिस्तान के अलावा भारत में दो जगहों पर मातम मनाया जा रहा था. अखिलेश-मायावती और कांग्रेस के कार्यालयों में मातम का माहौल बना हुआ था.
इसके अलावा प्रदेश की कानून व्यवस्था पर अमित शाह ने दहाड़ लगाते हुए कहा कि एक समय था जब राज्य में गुंडे पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ते थे, लेकिन अब स्थिति बिल्कुल उलट है. योगी सरकार ने गुंडों को उल्टा टांगने का काम किया है. गुंडे गले में बोर्ड टांग कर घूम रहे हैं कि मुझे गिरफ्तार कर लो, लेकिन एनकांउटर मत करना.
इसी के साथ अमित शाह ने बीजेपी सरकार की कार्य योजनाओं का बखान करते हुए इटावा प्रत्याशी को जिताने और नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.