ETV Bharat / state

Ayodhya News : सरयू तट पर तैयार हो रहा रामायण क्रूज, इस महीने से पर्यटक कर सकते हैं सैर - अयोध्या में राम मंदिर

उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या (Ayodhya News) में श्रीराम मंदिर निर्माण कराने के साथ ही अयोध्या को ऐतिहासिक नगरी के रूप में विकसित करना चाहती है. इसके लिए अयोध्या के चारों ओर पौराणिक महत्व वाले स्थानों को भी संवारा जा रहा है. इसी कड़ी में रामायण क्रूज निर्माण की भी तैयारी चल रही है.

म
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 8:32 PM IST

देखें पूरी खबर.

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या के किनारे बहने वाली सरयू नदी में सोलर रामायण क्रूज़ संचालन के लिए गुप्तार घाट पर कवर्ड शेड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सरयू नदी में संचालन के लिए प्रस्तावित लग्जरी सोलर रामायण क्रूज के निर्माण का कार्य अप्रैल माह से शुरू हो सकता है. गुप्तार घाट के महाराणा प्रताप पार्क के पास रामायण क्रूज का निर्माण केरल की नवाल्ट ओसियन इलेक्ट्रीफाइड कंपनी करेगी. इस स्थल पर कवर्ड शेड का निर्माण शुरू हो चुका है. कवर्ड सेड बनते ही केरल के इंजीनियर अपनी टीम के साथ यहां डेरा डाल देंगे. यही टीम देश के पहले सोलर लग्जरी रामायण क्रूज का निर्माण करेगी. शेड निर्माण में अभी दो महीने का समय और लग सकता है. अप्रैल से क्रूज का निर्माण शुरू हो जाएगा.

अयोध्या में बनेगा रामायण क्रूज.
अयोध्या में बनेगा रामायण क्रूज.



अगस्त तक क्रूज संचालन की योजना : शेड निर्माण में लगे तकनीकी विशेषज्ञ ओरौनी प्रसाद ने बताया कि सब कुछ तय शुदा कार्यक्रम से हुआ तो अगस्त में नदी में यह क्रूज पर्यटकों को अयोध्या की सैर कराता नजर आएगा. इसका संचालन वाराणसी की अलकनंदा क्रूज लाइंस करेगी. क्रूज के निर्माण में लगभग 9 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. बताया जा रहा है कि गुप्तार घाट से नया घाट अयोध्या तक लगभग 10 किमी दूरी में चलने वाले क्रूज में एक बार में 150 श्रद्धालु सफर कर सकेंगे. क्रूज में रामचरितमानस, राम कथा, अयोध्या के पौराणिक धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का महत्व इतिहास चलचित्र के माध्यम से बताया जाएगा.

अयोध्या में बनेगा रामायण क्रूज.
अयोध्या में बनेगा रामायण क्रूज.



बता दें, यूपी सरकार अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण को लेकर लगातार प्रयासरत है. सरकार की ओर से अयोध्या को सजाने संवारने को काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में हाल ही में मंदिर में स्थापित की जाने वाली भगवान श्रीराम की प्रतिमा के लिए नेपाल और कर्नाटक के मैसूर से अलग-अलग तरह की शिलाएं मंगाई गई हैं.


यह भी पढ़ें : Ram Mandir Ayodhya : नेपाल के बाद अब कर्नाटक से अयोध्या पहुंची दो शिलाएं, बनेगी भगवान श्रीराम की मूर्ति

देखें पूरी खबर.

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या के किनारे बहने वाली सरयू नदी में सोलर रामायण क्रूज़ संचालन के लिए गुप्तार घाट पर कवर्ड शेड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सरयू नदी में संचालन के लिए प्रस्तावित लग्जरी सोलर रामायण क्रूज के निर्माण का कार्य अप्रैल माह से शुरू हो सकता है. गुप्तार घाट के महाराणा प्रताप पार्क के पास रामायण क्रूज का निर्माण केरल की नवाल्ट ओसियन इलेक्ट्रीफाइड कंपनी करेगी. इस स्थल पर कवर्ड शेड का निर्माण शुरू हो चुका है. कवर्ड सेड बनते ही केरल के इंजीनियर अपनी टीम के साथ यहां डेरा डाल देंगे. यही टीम देश के पहले सोलर लग्जरी रामायण क्रूज का निर्माण करेगी. शेड निर्माण में अभी दो महीने का समय और लग सकता है. अप्रैल से क्रूज का निर्माण शुरू हो जाएगा.

अयोध्या में बनेगा रामायण क्रूज.
अयोध्या में बनेगा रामायण क्रूज.



अगस्त तक क्रूज संचालन की योजना : शेड निर्माण में लगे तकनीकी विशेषज्ञ ओरौनी प्रसाद ने बताया कि सब कुछ तय शुदा कार्यक्रम से हुआ तो अगस्त में नदी में यह क्रूज पर्यटकों को अयोध्या की सैर कराता नजर आएगा. इसका संचालन वाराणसी की अलकनंदा क्रूज लाइंस करेगी. क्रूज के निर्माण में लगभग 9 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. बताया जा रहा है कि गुप्तार घाट से नया घाट अयोध्या तक लगभग 10 किमी दूरी में चलने वाले क्रूज में एक बार में 150 श्रद्धालु सफर कर सकेंगे. क्रूज में रामचरितमानस, राम कथा, अयोध्या के पौराणिक धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का महत्व इतिहास चलचित्र के माध्यम से बताया जाएगा.

अयोध्या में बनेगा रामायण क्रूज.
अयोध्या में बनेगा रामायण क्रूज.



बता दें, यूपी सरकार अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण को लेकर लगातार प्रयासरत है. सरकार की ओर से अयोध्या को सजाने संवारने को काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में हाल ही में मंदिर में स्थापित की जाने वाली भगवान श्रीराम की प्रतिमा के लिए नेपाल और कर्नाटक के मैसूर से अलग-अलग तरह की शिलाएं मंगाई गई हैं.


यह भी पढ़ें : Ram Mandir Ayodhya : नेपाल के बाद अब कर्नाटक से अयोध्या पहुंची दो शिलाएं, बनेगी भगवान श्रीराम की मूर्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.