औरैया: पुलिस ने रविवार को बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों और दुकानदारों पर शिकंजा कसा है. साथ ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर भी सख्ती बरती गई.
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस गुजारिश कर रही है. ऐसे में थाना दिबियापुर पुलिस शहर का भ्रमण कर लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को चेताया है. फिर भी कुछ दुकानदार बिना शेड्यूल के अपने प्रतिष्ठान खोल रहे हैं, जिनका चालान काट कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई.
कस्बा इंचार्ज मुलेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को शेड्यूल न होने के बावजूद दुकानदारों ने दुकानें खोलकर लॉकडाउन का उल्लंघन किया है. इसलिए कुछ दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है. साथ बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों का चालान काटकर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की चेतावनी दी गई.