ETV Bharat / state

एक्शन में औरैया पुलिस: कैब ड्राइवर की हत्या में शामिल आरोपियों से मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

औरैया में कैब ड्राइवर की हत्या (cab driver murder case) में शामिल दो आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बचाव में कई राउंड फायरिंग की. दो शातिर बदमाशों को गोली लगी है. घायलों को अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

एक्शन में औरैया पुलिस
एक्शन में औरैया पुलिस
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 11:52 AM IST

औरैया: बीते माह में औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सिकरोड़ी मार्ग पर कैब ड्राइवर की गले में पेचकस घोंपकर निर्मम हत्या के मामले में रविवार की सुबह करीब नौ बजे हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कानपुर-इटावा हाईवे के प्रतापपुरा ओवरब्रिज समीप घेरेबंदी की थी. इस बीच बाइक सवार दो आरोपियों ने पुलिस टीम को देखकर उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक सवार दोनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही औरैया एसपी भी मौके पर पहुंच गए. बता दें कि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में बीते 24 दिसंबर, 2021 को बाबरपुर-सिकरोड़ी मार्ग पर सरसों के खेत से 30 वर्षीय कैब ड्राइवर मुकेश शव मिला था. वहीं, कुछ कदम की दूरी पर एक कार बरामद हुई थी. शव की शिनाख्त मुकेश पुत्र धर्मपाल बाबरिया निवासी जखोपुर, सोहना जिला गुरुग्राम हरियाणा के रूप में हुई थी.

एसपी अभिषेक वर्मा

इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर अनंतराम टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी खंगाले थे. जिसमें कार में मुकेश के अलावा दो अन्य लोग भी बैठे दिखे थे, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार की सुबह अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुरा ओवर ब्रिज के पास हत्यारोपियों की बाइक को घेराबंदी कर रोक लिया.

इसे भी पढ़ें - Agra Crime News: 1 जनवरी से गायब युवक का तालाब में मिला शव

इसी बीच पुलिस व हत्यारोपियों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. जिसमें दोनों आरोपियों को पैर में गोली लग गई और उन्हें दबोच लिया गया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों की शिनाख्त किशन सिंह और वीर सिंह के रूप में हुई है.

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बीते साल 23 दिसंबर को देर रात हत्या किए जाने के बाद 24 दिसंबर को शव मिला था. मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपियों को गोली लगी है. उपचार के लिए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

औरैया: बीते माह में औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सिकरोड़ी मार्ग पर कैब ड्राइवर की गले में पेचकस घोंपकर निर्मम हत्या के मामले में रविवार की सुबह करीब नौ बजे हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कानपुर-इटावा हाईवे के प्रतापपुरा ओवरब्रिज समीप घेरेबंदी की थी. इस बीच बाइक सवार दो आरोपियों ने पुलिस टीम को देखकर उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक सवार दोनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही औरैया एसपी भी मौके पर पहुंच गए. बता दें कि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में बीते 24 दिसंबर, 2021 को बाबरपुर-सिकरोड़ी मार्ग पर सरसों के खेत से 30 वर्षीय कैब ड्राइवर मुकेश शव मिला था. वहीं, कुछ कदम की दूरी पर एक कार बरामद हुई थी. शव की शिनाख्त मुकेश पुत्र धर्मपाल बाबरिया निवासी जखोपुर, सोहना जिला गुरुग्राम हरियाणा के रूप में हुई थी.

एसपी अभिषेक वर्मा

इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर अनंतराम टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी खंगाले थे. जिसमें कार में मुकेश के अलावा दो अन्य लोग भी बैठे दिखे थे, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार की सुबह अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुरा ओवर ब्रिज के पास हत्यारोपियों की बाइक को घेराबंदी कर रोक लिया.

इसे भी पढ़ें - Agra Crime News: 1 जनवरी से गायब युवक का तालाब में मिला शव

इसी बीच पुलिस व हत्यारोपियों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. जिसमें दोनों आरोपियों को पैर में गोली लग गई और उन्हें दबोच लिया गया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों की शिनाख्त किशन सिंह और वीर सिंह के रूप में हुई है.

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बीते साल 23 दिसंबर को देर रात हत्या किए जाने के बाद 24 दिसंबर को शव मिला था. मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपियों को गोली लगी है. उपचार के लिए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.