औरैयाः समाजसेवियों और जिलावासियों से औरैया प्रशासन ने प्राचीनतम वस्तुओं को संग्रहालय में दान करने की अपील की है. ऐसे लोगों के नाम, पता संग्रहालय में प्रदर्शित किये जायेंगे. ऐसा करने से अधिक से अधिक लोग भारतीय संस्कृति से परिचित हो पायेंगे.
पुरातन वस्तुओं को दान करने की अपील
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा है कि संस्कृति निदेशालय उप्र लखनऊ से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कई तरह के संग्रहालय हैं. इनमें कई तरह की कलाकृतियां, पुरातन सामग्री, मुद्रायें, सज्जा-कला व कलात्मक वस्तुएं और प्राकृतिक विज्ञान से संबंधित पशु पक्षियों का उत्कृष्ट संग्रह है. इन कलाकृतियों को पर्यटकों को देखने के लिए कई वीथिकाओं में दिखाया गया है. पहले से बने संग्रहालयों के अलावा कई जिलों में नये संग्रहालयों का निर्माण भी प्रस्तावित है. पूर्व में विद्यमान संग्रहालयों के साथ-साथ नये बन रहे संग्रहालयों के लिए पुरातन सामग्रियों के संग्रहण की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कई लोगों, संस्थाओं के पास पुराने समय की बहुमूल्य बस्तुएं उपलब्ध होती हैं. उन्हें वे प्रदर्शन हेतु और शोधार्थियों के लिए दान भी करना चाहते हैं. लोगों से दान में पुरातन वस्तुएं मिलने से इनका संरक्षण करते हुए संग्रहालयों में जनसामान्य के लिए प्रदर्शन किया जा सकेगा. इससे युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलेगा और संस्कृति को और नजदीक से देख सकेंगे. इसके लिए सभी समाजसेवियों से भी सहयोग करने की अपील की गयी है.