औरैयाः जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र इलाके में 26 जनवरी को 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. बुधवार को मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मासूम के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- मामला जिले के फफूंद थाना क्षेत्र का है. यहां 26 जनवरी को दुष्कर्म का मामला सामने आया था.
- आरोपी युवक बच्ची को गंभीर हालात में झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया था.
- घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को चिन्हित किया.
- बुधवार को पुलिस ने आरोपी को वर्फी टोला के पास से गिरफ्तार कर लिया.
- एसपी सुनीति ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें- औरैया: मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, जांच में जुटी पुलिस
घटना के अनावरण और आरोपी की गिरफ्तारी में स्थानीय लोगों का बड़ा योगदान रहा है. पुलिस को समय-समय पर सही जानकारी देकर लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग किया है.
-सुनीति, एसपी