ETV Bharat / state

तेजी से बढ़ रहे डेंगू और वायरल बुखार के मरीज, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप

औरैया में डेंगू व वायरल फीवर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू व वायरल फीवर के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग संक्रमित क्षेत्रों में जाकर लोगों को दवाइयां वितरित करने व ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करने के दावा कर रहा है.

62 villagers suffering from dengue in daulatpur village of auraiya
62 villagers suffering from dengue in daulatpur village of auraiya
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:06 PM IST

औरैया: ईटीवी भारत की टीम औरैया के भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के दौलतपुर गांव पहुंची. यहां के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के सभी दावों की पोल खोल दी. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आबादी से 90% लोग बीमारी से जूझ रहे हैं.

औरैया के दौलतपुर गांव पहुंची ईटीवी भारत की टीम

ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम खानापूर्ति करके चली गयी. कई ग्रामीणों को तो ये भी नहीं पता चला कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कब पहुंची थी.

औरैया के भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के दौलतपुर गांव में जलभराव
औरैया के भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के दौलतपुर गांव में जलभराव



जनपद में अब तक 136 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 73 लोग ठीक हो चुके हैं. 62 संक्रमित लोगों का अब भी इलाज चल रहा है. इसके साथ ही जनपद में अब तक डेंगू की वजह से एक संक्रमित की मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस के लिए गले में पत्थर साबित हो रहे थे, अच्छा है पीछा छूटाः विवेक बंसल

भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के दौलतपुर गांव में हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं. लोग प्राइवेट और झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर हैं. स्वास्थ्य विभाग इस गांव में संक्रमितों को इलाज करने का दावा कर रही है.

औरैया के भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के दौलतपुर गांव में गंदगी
औरैया के भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के दौलतपुर गांव में गंदगी
ये भी पढ़ें- चाचा शिवपाल की भतीजे अखिलेश को नसीहत, सीएम बनना है तो पहले करनी होगी गठबंधन की पहल


सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तर के साथ साथ ब्लाक स्तर पर भी तीन-तीन टीमों का गठन किया गया है. विभाग को जहां भी सूचना मिलती है. वहां पर टीमों को भेज दिया जाता है. वहां बीमार लोगों को दवाइयां व एलाइजा चेकअप के साथ-साथ मलेरिया की भी जांच की जाती है.

औरैया: ईटीवी भारत की टीम औरैया के भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के दौलतपुर गांव पहुंची. यहां के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के सभी दावों की पोल खोल दी. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आबादी से 90% लोग बीमारी से जूझ रहे हैं.

औरैया के दौलतपुर गांव पहुंची ईटीवी भारत की टीम

ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम खानापूर्ति करके चली गयी. कई ग्रामीणों को तो ये भी नहीं पता चला कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कब पहुंची थी.

औरैया के भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के दौलतपुर गांव में जलभराव
औरैया के भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के दौलतपुर गांव में जलभराव



जनपद में अब तक 136 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 73 लोग ठीक हो चुके हैं. 62 संक्रमित लोगों का अब भी इलाज चल रहा है. इसके साथ ही जनपद में अब तक डेंगू की वजह से एक संक्रमित की मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस के लिए गले में पत्थर साबित हो रहे थे, अच्छा है पीछा छूटाः विवेक बंसल

भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के दौलतपुर गांव में हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं. लोग प्राइवेट और झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर हैं. स्वास्थ्य विभाग इस गांव में संक्रमितों को इलाज करने का दावा कर रही है.

औरैया के भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के दौलतपुर गांव में गंदगी
औरैया के भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के दौलतपुर गांव में गंदगी
ये भी पढ़ें- चाचा शिवपाल की भतीजे अखिलेश को नसीहत, सीएम बनना है तो पहले करनी होगी गठबंधन की पहल


सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तर के साथ साथ ब्लाक स्तर पर भी तीन-तीन टीमों का गठन किया गया है. विभाग को जहां भी सूचना मिलती है. वहां पर टीमों को भेज दिया जाता है. वहां बीमार लोगों को दवाइयां व एलाइजा चेकअप के साथ-साथ मलेरिया की भी जांच की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.