औरैया: ईटीवी भारत की टीम औरैया के भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के दौलतपुर गांव पहुंची. यहां के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के सभी दावों की पोल खोल दी. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आबादी से 90% लोग बीमारी से जूझ रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम खानापूर्ति करके चली गयी. कई ग्रामीणों को तो ये भी नहीं पता चला कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कब पहुंची थी.
जनपद में अब तक 136 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 73 लोग ठीक हो चुके हैं. 62 संक्रमित लोगों का अब भी इलाज चल रहा है. इसके साथ ही जनपद में अब तक डेंगू की वजह से एक संक्रमित की मौत भी हो चुकी है.
भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के दौलतपुर गांव में हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं. लोग प्राइवेट और झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर हैं. स्वास्थ्य विभाग इस गांव में संक्रमितों को इलाज करने का दावा कर रही है.
सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तर के साथ साथ ब्लाक स्तर पर भी तीन-तीन टीमों का गठन किया गया है. विभाग को जहां भी सूचना मिलती है. वहां पर टीमों को भेज दिया जाता है. वहां बीमार लोगों को दवाइयां व एलाइजा चेकअप के साथ-साथ मलेरिया की भी जांच की जाती है.