ETV Bharat / state

किडनैप मासूम को पुलिस ने 12 घंटे में किया बरामद, मुठभेड़ के बाद पकड़ में आया मास्टरमाइंड

औरैया में 5 साल के मासूम को किडनैपिंग के बाद पुलिस ने 12 घंटे में सकुशल बरामद किया. पुलिस ने किडनैपिंग के मास्टरमाइंड को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. इस दौरान पूरे मामले की एसपी चारू निगम ने खुद मॉनिटरिंग की.

औरैया में 5 साल का मासूम किडनैप
औरैया में 5 साल का मासूम किडनैप
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 10:08 AM IST

औरैयाः जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को 5 साल के मासूम को किडनैप कर लिया गया था, जिसे औरैया पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया. किडनैपर्स ने परिजनों से 20 लाख की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके बाद से ही पुलिस किडनैर्पस की धरपकड़ के लिए लगी हुई थी. गुरुवार सुबह पुलिस ने एक मुठभेड़ में इसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस किडनैपर्स से पूछताछ कर रही है.

पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार, बता दें कि क्षेत्र की कनारपुर गांव में बुधवार सुबह आलोक का 5 साल का बेटा युग घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे किडनैप कर लिया. किडनैपर्स ने आलोक को फोन करके बेटे की रिहाई के एवज में 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. आलोक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. मामले की छानबीन शुरू की गई.

दिबियापुर थाना पुलिस के अनुसार, मासूम की सकुशल बरामदगी के लिए एसपी चारू निगम ने खुद कमान संभाली थी. उन्होंने सर्विलांस सेल में घंटों बैठकर खुद मॉनिटरिंग की. देर रात पुलिस ने मासूम को सकुशल बरामद करने के साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. देर रात ही आईजी रेंज कानपुर भी औरैया पहुंचे थे. इसके बाद गुरुवार सुबह को घटना के मास्टरमाइंड राहुल दुबे पुत्र राघवेंद्र निवासी कनारपुर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया. मुठभेड़ के दौरान राहुल के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः आगरा में अवैध खनन माफिया ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास

औरैयाः जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को 5 साल के मासूम को किडनैप कर लिया गया था, जिसे औरैया पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया. किडनैपर्स ने परिजनों से 20 लाख की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके बाद से ही पुलिस किडनैर्पस की धरपकड़ के लिए लगी हुई थी. गुरुवार सुबह पुलिस ने एक मुठभेड़ में इसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस किडनैपर्स से पूछताछ कर रही है.

पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार, बता दें कि क्षेत्र की कनारपुर गांव में बुधवार सुबह आलोक का 5 साल का बेटा युग घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे किडनैप कर लिया. किडनैपर्स ने आलोक को फोन करके बेटे की रिहाई के एवज में 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. आलोक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. मामले की छानबीन शुरू की गई.

दिबियापुर थाना पुलिस के अनुसार, मासूम की सकुशल बरामदगी के लिए एसपी चारू निगम ने खुद कमान संभाली थी. उन्होंने सर्विलांस सेल में घंटों बैठकर खुद मॉनिटरिंग की. देर रात पुलिस ने मासूम को सकुशल बरामद करने के साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. देर रात ही आईजी रेंज कानपुर भी औरैया पहुंचे थे. इसके बाद गुरुवार सुबह को घटना के मास्टरमाइंड राहुल दुबे पुत्र राघवेंद्र निवासी कनारपुर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया. मुठभेड़ के दौरान राहुल के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः आगरा में अवैध खनन माफिया ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.