औरैया: जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के असेनी पावर हाउस में तैनात बिजली विभाग के बाबू द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. जहां बिल संशोधन के नाम पर विद्युत उपभोक्ता से विभागीय बाबू द्वारा 15 हजार रुपये लेने की बात कही गई. जिसमें उपभोक्ता ओम जी द्वारा यूटा संगठन के दिशा निर्देश से कानपुर एंटी करप्शन से लिखित शिकायत कर मदद की गुहार लगाई गई.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: यूएक्सओ हैंडलिंग रोबोट वायुसेना में होगा शामिल, हर तरह के बम को कर सकता है डिफ्यूज
वहीं एंटी करप्शन कानपुर के प्राभारी निरीक्षक रामपाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें दिबियापुर निवासी ओम राणा से बिजली विभाग के बाबू द्वारा 10 हजार की रिश्वत मांगने के संबंध में शिकायती पत्र दिया गया था. जिसके बाद आज देव कुमार बाबू को रिश्वत लेते उनकी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.