अमरोहा: डेंगू के बचाव के लिए शुरू की गयी इस मुहिम में क्षेत्रीय विधायकों, जिला पंचायत सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से अपने घरों में रोज सुबह 8 बजे 9 हफ्ते तक सिर्फ 10 मिनट सफाई करने का अनुरोध किया. इस काम की सेल्फी खींचकर जिला पंचायत अध्यक्ष के पास भेजने का अनुरोध किया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने कहा कि अगर आम जनता भी इसमें सहयोग करेगी और हम अपने घरों को साफ करेंगे, तो निश्चित तौर पर डेंगू का सफाया हो जाएगा.
आमतौर पर डेंगू बुखार के लक्षण, अन्य बीमारियों जैसे चिकनगुनिया, जीका वायरस, मलेरिया और टाइफाइड बुखार की तरह हो सकते हैं. इसके निदान के लिए डॉक्टर खून की जांच कराने का सुझाव देते हैं. डेंगू की पुष्टि होने पर इसके लक्षणों के आधार पर इलाज शुरू किया जाता है. चिकित्सकों के मुताबिक डेंगू बुखार के लिए कोई विशिष्ट उपचार उपलब्ध नहीं है. रोगी को अधिक मात्रा में तरल पदार्थ लेने की सलाह दी जाती है. रोगी के लक्षणों के आधार पर दवाइयों को दिया जाता है. कुछ रोगियों में प्लेटलेट्स की मात्रा कम हो जाती है, जिसके लिए विशेष उपचार की जरूरत हो सकती है.