अमरोहा: जिले के थाना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिनोरा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के बाद आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, डिडौली कोतवाली इलाके के सहसपुर अलीनगर गांव निवासी मोहम्मद उमर के परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटे हैं. बड़ा बेटा जावेद किसान, दूसरा बेटा जुबेर यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल है. जबकि जुनैद और उबैस छोटे बेटे हैं. परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उबैस इंटर तक की पढ़ाई के बाद विदेश जाने की तैयारी में था. इसके लिए उसने पासपोर्ट और वीजा तैयार करा लिया था. गांव के कुछ युवकों से उसका विवाद चल रहा था. करीब 6 महीने पहले संभल चौराहे स्थित एक होटल में उसके साथ मारपीट हुई थी.
इसे भी पढ़े-रेप से गर्भवती हुई किशोरी की गर्भपात के दौरान मौत, आरोपी ने चोरी-छिपे दफना दिया शव
पुलिस की दी शिकायत के मुताबिक जुनैद आज मंगलवार को अपने साथियों के साथ गांव सिन्होरा में एक दफिना में शामिल होने के लिए गया था. वहां वह घर वापस लौटने के लिए निकला था. जैसे ही वह सिन्होरा गांव से निकलकर नीली खैरी रोड के नहर के पास पहुंचा, तभी कुछ युवकों ने उसे घेर लिया. इसके बाद युवकों ने मारपीट करने के बाद उबैस की गोली मारकर हत्या कर दी.
सीओ विजय कुमार राणा ने बताया कि परिजनों ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ युवकों द्वारा उबैस की हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के तीन साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़े-चित्रकूट से गांजा सप्लाई करने आईं दो महिला तस्कर गिरफ्तार, एक माफिया से जुड़े इनके तार