अमरोहाः जिले के थाना गजरौला के ब्रजघाट चौकी क्षेत्र के चक गांव में शुक्रवार को भारी संख्या में महिलाओं ने इकट्ठा होकर गांव में चल रहे कच्ची शराब के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया. उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया और उन्होंने पुलिस प्रशासन गांव में कच्ची शराब को बंद कराने की मांग की. महिलाओं ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से गांव में कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. आए दिन लोगों की मौत हो रही है. लोग दारू पीकर महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं. बच्चों के साथ भी बेरहमी से मारपीट करते हैं. इस संबंध में जब पुलिस को सूचना देते हैं तो पुलिस बेवकूफ बनाकर चली जाती है.
मामले को लेकर हसनपुर आबकारी प्रभारी निरीक्षक ई आई गौतम ने बताया कि महिलाओं के प्रदर्शन का मामला संज्ञान में आया है. जितने भी गांव में शराब कारोबारी हैं उनके घर पर जाकर तलाशी की जाएगी. जिले में हो रहे कच्ची शराब के कारोबार को बंद कराने के लिए हम पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं. गांव में जो भी शिकायत है उसे पूरी तरह से ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि कच्ची शराब के पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. यहां तक कि उन्होंने बताया कि दारू पीकर कई लोगों ने अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट की और रात को दारू पीकर जब घर आते हैं तो गंदी गंदी गालियां देते हैं. यदि महिलाएं इसका विरोध करती हैं तो वह फिर उनके साथ मारपीट करते हैं. पुलिस कुछ नहीं कर रही है.
ये भी पढे़ेंः अलीगढ़ में बदमाशों ने सरकारी ठेके से लूटी शराब की 80 पेटियां