अमरोहा: जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में घुमंतू जनजाति के परिवारों के डेरे को ग्रामीणों ने उखाड़ दिए. इसके विरोध में घुमंतू जनजाति के परिवारों की महिलाओं ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया. जिससे हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान शरारती तत्वों ने डेरे के सामान में आग भी लगा दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर हालत को सामान्य कराया.
रजबपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में काफी समय से घुमंतू जनजाति के परिवार डेरा डालकर रह रहे थे. लेकिन, स्थानीय लोग उनके यहां रहने का विरोध करते थे. इस मामले में 22 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी. शुक्रवार को पुलिस गांव में गई थी तो इन परिवार की महिलाओं ने डेरा हटाने का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस से भी इन लोगों की काफी नोकझोंक हुई थी. जिसके बाद घुमंतू जाति के परिवारों ने दो दिन में यहां से अपने डेरे हटाने का आश्वासन दिया था.
डेरे को उखाड़ने के बाद नाराज महिलाओं ने लगाया जाम
इसके बाद शनिवार की शाम को कुछ लोगों ने जबरन जाकर उनके डेरे उखाड़ दिए. इससे नाराज डेरे में रहने वाले परिवारों की महिलाओं ने हंगामा करते हुए नेशनल हाइवे जाम कर दिया. जिससे दोनों तरफ से वाहनों का आगमन बाधित हो गया. सड़क पर 15 मिनट तक जाम लगाने के बाद ये लोग हाइवे से हटकर गांव चले गए. जिसके बाद हंगामे की सूचना मिलने पर एसपी सुनीति ने गांव में पुलिस बल को भेजा.
पुलिस ने शांत कराया मामला
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. आरोप है कि देर शाम किसी ने डेरों के सामान में आग लगा दी थी. हालांकि पुलिस ने आग लगने की घटना से इनकार कर दिया है. परंतु इस घटना को लेकर देर रात तक गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. एसएसपी ने बताया कि गांव के लोगों के बीच विवाद की सूचना मिली थी, ग्रामीणों ने डेरों को हटाया. कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल को मौके पर भेजा गया था.