अमरोहा: जनपद में पति-पत्नी के विवाद में संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से पूर्व पति-पत्नी में विवाद हो रहा था. ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि असली तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही साफ हो पाएगी.
जानें पूरा मामला
मामला अमरोहा जनपद के थाना गजरौला के मोहल्लाह बसंत विहार का है. बिजनौर के थाना नहटौर क्षेत्र के गांव मिलक निवासी चमन गिरी अपनी 35 वर्षीय पत्नी ममता के साथ नगर के मोहल्ला बसंत विहार में सुरेश शर्मा के मकान में किराये पर कमरा लेकर रहता था. वह एक नकली किताबें छापने वाले गोदाम में काम करता था. गोदाम सील होने के बाद उसका काम छूट गया. जिसके बाद आजकल वह साधु के भेष में इधर-उधर मांगने खाने का काम कर रहा था. मोहल्लेवासियों के मुताबिक आए दिन दोनों पति-पत्नी में विवाद रहता था. रविवार की शाम भी दोनों में विवाद हो रहा था. इसके कुछ देर बाद पति चमन गिरी द्वारा मकान स्वामी की पत्नी हरनंदी को सूचना दी गई कि पत्नी ममता की हालत बिगड़ गई. मौके पर पहुंचकर देखा गया तो महिला बेहोशी की हालत में पड़ी थी. डॉक्टर को बुलाकर जांच कराई गई तो उसे मृत घोषित कर दिया गया.
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है. घटना से पहले दोनों पति पत्नी में विवाद हुआ था, जिससे लग रहा है कि पति ने पत्नी की हत्या की है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका राज खुल पाएगा. पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई में जुटी है.