ETV Bharat / state

निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा मिला महिला का शव, दुष्कर्म की आशंका - etv bharat crime news

अमरोहा के एक गांव में महिला की घर में सोते समय सिर पर वार कर हत्या कर दी गई. उसका शव निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा मिला. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है.

etv bharat
निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा मिला महिला का शव,
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 8:15 PM IST

अमरोहा: जिले के एक गांव में शनिवार रात महिला की घर में सोते समय सिर पर वार कर हत्या कर दी. परिजनों ने दुष्कर्म कर हत्या करने की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है.

आदमपुर थाना इलाके के एक गांव निवासी किसान की 25 वर्षीय पत्नी और दो बच्चों के साथ घर में सो रही थी. रात में अज्ञात आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी. महिला का पति शनिवार रात को खेत पर फसल की सिंचाई करने के लिए गया था. रविवार सुबह जब वापस लौटा तो घर का दरवाजा बंद मिल. बहुत देर तक इंतजार के बाद जब गेट नहीं खुला तो किसान ने घर की छत पर जाकर जाल में से घर के अंदर देखा तो उसकी पत्नी निर्वस्त्र पड़ी हुई थी.

घटना के बाद किसान के परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. महिला के मायके वाले भी पहुंच गए. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक महिला के सिर पर ईंट से मारकर हत्या करने की बात सामने आई है. सिर में गहरे चोट के निशान मिले हैं.

यह भी पढ़ें:डबल मर्डर से दहला आजमगढ़, भारी पुलिस फोर्स तैनात...

आदमपुर थानाध्यक्ष कृपाल सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जांच पड़ताल के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमरोहा: जिले के एक गांव में शनिवार रात महिला की घर में सोते समय सिर पर वार कर हत्या कर दी. परिजनों ने दुष्कर्म कर हत्या करने की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है.

आदमपुर थाना इलाके के एक गांव निवासी किसान की 25 वर्षीय पत्नी और दो बच्चों के साथ घर में सो रही थी. रात में अज्ञात आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी. महिला का पति शनिवार रात को खेत पर फसल की सिंचाई करने के लिए गया था. रविवार सुबह जब वापस लौटा तो घर का दरवाजा बंद मिल. बहुत देर तक इंतजार के बाद जब गेट नहीं खुला तो किसान ने घर की छत पर जाकर जाल में से घर के अंदर देखा तो उसकी पत्नी निर्वस्त्र पड़ी हुई थी.

घटना के बाद किसान के परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. महिला के मायके वाले भी पहुंच गए. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक महिला के सिर पर ईंट से मारकर हत्या करने की बात सामने आई है. सिर में गहरे चोट के निशान मिले हैं.

यह भी पढ़ें:डबल मर्डर से दहला आजमगढ़, भारी पुलिस फोर्स तैनात...

आदमपुर थानाध्यक्ष कृपाल सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जांच पड़ताल के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.