अमरोहा: जनपद में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर दूसरे दिन भी बवाल हुआ. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा को पुलिस ने देर रात नियंत्रित कर लिया था, लेकिन शनिवार को फिर से प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने मीडियाकर्मियों से भी मारपीट की और कैमरा छीन लिया. उपद्रव फैलाने वाले बारह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.वहीं पचास से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा रही है.
बाइक को किया आग के हवाले
- अमरोहा में शनिवार को भी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ.
- शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया था.
- शनिवार को भी प्रदर्शन हिंसक हो गया, उपद्रवियों ने जामा मस्जिद के पास एक बाइक में आग लगा दी.
- हिंसक हुई भीड़ को मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल नियंत्रित किया.
- प्रदर्शनकारियों ने घटना की कवरेज कर रहें मीडियाकर्मियों को भी जमकर पीटा और कैमरा छीन लिया.
- पुलिस के मुताबिक दो पक्षों में मारपीट के बाद बाइक में आग लगाई गई.
शुक्रवार को पूरे दिन हुए बवाल के बाद अमरोहा में पुलिस ने बारह लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि पचास से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस घटना के वक्त के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. जिसके बाद आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा. हम लगातार संवेदनशील स्थानों पर दबिश दे रहें हैं.
-विपिन तांडा, एसपी
यह भी पढ़ें- CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गिरी दीवार, कई प्रदर्शनकारी मलबे में दबे