ETV Bharat / state

कीचड़ व गंदे पानी से भरे रास्ते, ग्रामीण परेशान - अमरोहा ताजा खबर

अमरोहा के गांव कासिमाबाद में नाला जाम हो जाने की वजह से रास्ते पर पानी भरा हुआ है. इसकी वजह से ग्रामीण पिछले 3 महीने से परेशान है. गांव के लोग कई बार इसकी शिकायत जनप्रतिनिधि और सरपंच से कर चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसके बाद ग्रामीण थक हार कर अब प्रदर्शन कर रहे हैं.

कीचड़ व गंदे पानी से भरे रास्ते.
कीचड़ व गंदे पानी से भरे रास्ते.
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 3:14 PM IST

अमरोहा: जिले के गजरौला विकास खंड के गांव कासिमाबाद में नाला जाम हो गया है. इस कारण से गांव के मुख्य रास्ते पर गंदा पानी भरा हुआ है. इससे ग्रामीण पिछले 3 महीने से परेशान है. गांव के लोग कई बार गांव के जनप्रतिनिधि से उस रास्ते की परेशानी के बारे में कह चुके हैं. लेकिन इसको लेकर गांव के सरपंच की कान पर जूं तक नहीं रेंगती. जिसके बाद ग्रामीण थक हार कर अब प्रदर्शन कर रहे हैं.

कीचड़ व गंदे पानी से भरे रास्ते से ग्रामीण परेशान.

ग्रामीणों का प्रदर्शन
गुरुवार को गजरौला विकास खंड के गांव कासिमाबाद के मुख्य रास्ते में गंदा पानी लगभग पिछले तीन-चार महीने से भरा हुआ है. इस वजह से गांव में कई तरह की बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है. मच्छरों की तादाद भी काफी बढ़ गई है. ग्रामीणों ने बताया कि गंदा पानी मुख्य रास्ते पर जमा हो रहा है. नाली की सफाई करवाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. यहां पर पानी की निकासी की समस्या हो रही है. इसके कारण गांव के रास्ते पर सभी ग्रामीण एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया.

कीचड़ व गंदे पानी से भरे रास्ते.
कीचड़ व गंदे पानी से भरे रास्ते.

ग्रामीणों को हो रही परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि आम रास्ते में गंदा पानी एवं कीचड़ का जमाव होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही गांव में बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य रास्ते में यह नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है. इस बारे में कई बार कासिमाबाद पंचायत के सरपंच को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया है. जिससे लोगों में रोष व्याप्त है.

अमरोहा: जिले के गजरौला विकास खंड के गांव कासिमाबाद में नाला जाम हो गया है. इस कारण से गांव के मुख्य रास्ते पर गंदा पानी भरा हुआ है. इससे ग्रामीण पिछले 3 महीने से परेशान है. गांव के लोग कई बार गांव के जनप्रतिनिधि से उस रास्ते की परेशानी के बारे में कह चुके हैं. लेकिन इसको लेकर गांव के सरपंच की कान पर जूं तक नहीं रेंगती. जिसके बाद ग्रामीण थक हार कर अब प्रदर्शन कर रहे हैं.

कीचड़ व गंदे पानी से भरे रास्ते से ग्रामीण परेशान.

ग्रामीणों का प्रदर्शन
गुरुवार को गजरौला विकास खंड के गांव कासिमाबाद के मुख्य रास्ते में गंदा पानी लगभग पिछले तीन-चार महीने से भरा हुआ है. इस वजह से गांव में कई तरह की बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है. मच्छरों की तादाद भी काफी बढ़ गई है. ग्रामीणों ने बताया कि गंदा पानी मुख्य रास्ते पर जमा हो रहा है. नाली की सफाई करवाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. यहां पर पानी की निकासी की समस्या हो रही है. इसके कारण गांव के रास्ते पर सभी ग्रामीण एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया.

कीचड़ व गंदे पानी से भरे रास्ते.
कीचड़ व गंदे पानी से भरे रास्ते.

ग्रामीणों को हो रही परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि आम रास्ते में गंदा पानी एवं कीचड़ का जमाव होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही गांव में बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य रास्ते में यह नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है. इस बारे में कई बार कासिमाबाद पंचायत के सरपंच को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया है. जिससे लोगों में रोष व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.