अमरोहा: जिले में एक थप्पड़बाज दारोगा की सरेआम गुंडई का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में दारोगा सरेआम गालीगलौज करते हुए थप्पड़ों से युवक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान शराब के नशे मे आरोपी दरोगा ने बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई की.
मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र के अतरासी मार्ग का है. इस वीडियो के वायरल होते ही SP ने इस मामले में संज्ञान लिया. एसपी ने आरोपी दारोगा कृपाल सिंह को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि, आरोपी दारोगा कृपाल सिंह नौगांवा सादात थाने में तैनात है.
यह भी पढ़े-सेंट्रल बैंक की शाखा से लाखों रुपए उड़ाने वाले उपशाखा प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार