ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम के सामने इधर-उधर दौड़ लगाते तेंदुए का Video Viral - बांकीपुर गांव में तेंदुआ

अमरोहा में तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम आई थी. टीम के आते ही तेंदुआ इधर-उधर दौड़ लगाने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, बिजनौैर के एक गांव में वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है.

तेंदुए का वीडियो वायरल
तेंदुए का वीडियो वायरल
author img

By

Published : May 5, 2023, 8:01 PM IST

अमरोहा/ बिजनौर: जनपद के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बांकीपुर में तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम गई. टीम के सामने तेंदुआ इधर-उधर दौड़ लगाने लगा. तेंदुए का दौ़ड़ लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में सबसे बड़ी चौकाने वाली बात यह है कि गांव के लोगों ने वन विभाग की टीम को एक तेंदुए के छिपे होने की सूचना दी थी. लेकिन, मौके पर बाजरे के खेत में एक नहीं बल्कि 3 तेंदुए छिपे मिले. जिन को पकड़ने गई वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के पसीने छूट गए. इस पकड़म-पकड़ाई में एक तेंदुआ तो वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया, जबकि दो तेंदुए वन विभाग की टीम और ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए.

इधर उधर दौड़ लगाते हुए तेंदुए का वीडियो

दो तेंदुओं को पकड़ने में नाकामयाब रही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से चौकन्ना रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अकेले खेतों पर न जाएं और सावधानी से रहें. शुक्रवार सुबह तेंदुए ने स्कूल जा रहे बच्चों पर हमला किया था. जिसके बाद गांव में हड़कंप मचा था. गांव के लोगों ने वन विभाग की टीम को बुलाया था, फिलहाल वन विभाग की टीम ने जिस तेंदुए को को पकड़ा है उसको उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बाहर भेजा जाएगा.

गांव नसीरी में वन विभाग ने लगाया पिंजरा
गांव नसीरी में वन विभाग ने लगाया पिंजरा

बिजनौर में वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा: सदर तहसील से सटे गांव नसीरी में आबादी के नजदीक लगातार गुलदार की दस्तक से शिकायत के बाद शुक्रवार को आखिरकार वन विभाग की टीम ने जंगल में पिंजरा लगा दिया है. महीनों से ग्रामीणों द्वारा गुलदार दिखाई देने की शिकायत वन विभाग से की जा रही थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम जंगल पहुंची और पिंजरा लगा दिया. पिंजरे में रखे मांस के टुकड़े की दुर्गंध से जल्द ही गुलदार के पिंजरे में कैद होने की उम्मीद लगाई जा रही है. उधर जनपद में गुलदार ने अलग-अलग जगहों पर 7 लोगों को अपना निवाला बना लिया है.जबकि हमले में दर्जनों लोग घायल भी हो चुके हैं.

गांव नसीरी में वन विभाग ने लगाया पिंजरा
गांव नसीरी में वन विभाग ने लगाया पिंजरा

यह भी पढ़ें: पीलीभीत में तेंदुए को ग्रामीणों ने दौड़ाया, जान बचाने के लिए यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ा

अमरोहा/ बिजनौर: जनपद के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बांकीपुर में तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम गई. टीम के सामने तेंदुआ इधर-उधर दौड़ लगाने लगा. तेंदुए का दौ़ड़ लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में सबसे बड़ी चौकाने वाली बात यह है कि गांव के लोगों ने वन विभाग की टीम को एक तेंदुए के छिपे होने की सूचना दी थी. लेकिन, मौके पर बाजरे के खेत में एक नहीं बल्कि 3 तेंदुए छिपे मिले. जिन को पकड़ने गई वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के पसीने छूट गए. इस पकड़म-पकड़ाई में एक तेंदुआ तो वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया, जबकि दो तेंदुए वन विभाग की टीम और ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए.

इधर उधर दौड़ लगाते हुए तेंदुए का वीडियो

दो तेंदुओं को पकड़ने में नाकामयाब रही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से चौकन्ना रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अकेले खेतों पर न जाएं और सावधानी से रहें. शुक्रवार सुबह तेंदुए ने स्कूल जा रहे बच्चों पर हमला किया था. जिसके बाद गांव में हड़कंप मचा था. गांव के लोगों ने वन विभाग की टीम को बुलाया था, फिलहाल वन विभाग की टीम ने जिस तेंदुए को को पकड़ा है उसको उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बाहर भेजा जाएगा.

गांव नसीरी में वन विभाग ने लगाया पिंजरा
गांव नसीरी में वन विभाग ने लगाया पिंजरा

बिजनौर में वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा: सदर तहसील से सटे गांव नसीरी में आबादी के नजदीक लगातार गुलदार की दस्तक से शिकायत के बाद शुक्रवार को आखिरकार वन विभाग की टीम ने जंगल में पिंजरा लगा दिया है. महीनों से ग्रामीणों द्वारा गुलदार दिखाई देने की शिकायत वन विभाग से की जा रही थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम जंगल पहुंची और पिंजरा लगा दिया. पिंजरे में रखे मांस के टुकड़े की दुर्गंध से जल्द ही गुलदार के पिंजरे में कैद होने की उम्मीद लगाई जा रही है. उधर जनपद में गुलदार ने अलग-अलग जगहों पर 7 लोगों को अपना निवाला बना लिया है.जबकि हमले में दर्जनों लोग घायल भी हो चुके हैं.

गांव नसीरी में वन विभाग ने लगाया पिंजरा
गांव नसीरी में वन विभाग ने लगाया पिंजरा

यह भी पढ़ें: पीलीभीत में तेंदुए को ग्रामीणों ने दौड़ाया, जान बचाने के लिए यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.