अमरोहा: यूपी के अमरोहा जनपद स्थित बिच्छू वाली मजार में भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली, जहां हिन्दू-मुस्लिमों ने एक साथ मिलकर दीपावली का त्योहार मनाया. दरअसल, अमरोहा नगर की दरगाह शाह विलायत साहब जिसको दुनिया भर में बिच्छू वाली मजार के नाम से भी जाना जाता है के बारे में मान्यता है कि यहां सरेराह बिच्छू देखने को मिल जाते हैं. साथ ही इस दरगाह पर हर मजहब के लोग अपनी फरियाद लेकर आते हैं. वहीं, दीपावली के मौके पर मजार के चारों ओर हिंदू-मुस्लिमों ने साथ मिलकर मोमबत्तियां जलाई और दीपावली का त्योहार मनाया.
बता दें कि अमरोहा शहर के मोहल्ला लकड़ा चुंगी में स्थित दरगाह शाह विलायत साहब जिसको बिच्छू वाली मजार के नाम से जाना जाता है के प्रांगण में दीपावली के पावन अवसर पर भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली.
यहां दीपावली के त्योहार के मद्देनजर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल को कायम करते हुए दरगाह परिसर में मोमबत्ती जलाकर दीपावली का त्योहार मनाया गया. साथ ही बताया गया कि दीपावली के दिन यहां हिंदू रूहानी मरीज बड़ी संख्या में इलाज के लिए आते हैं.
इसे भी पढ़ें - बनारसी दीदी : सेवपुरी के स्टॉल पर विधायक जी की चौपाल, जानें कैसन बा बनारस के हाल
वहीं, हसन शुजा मुतबल्ली दरगाह साबिलयात साहब ने बताया कि यहां पर प्रतिदिन भारी संख्या में लोग अपने दुख दर्द को लेकर आते हैं तो उनका यहां पर इलाज होता है. हालांकि, दीपावली के दिन यहां इलाज के लिए भारी संख्या में हिन्दू समुदाय के लोग आते हैं.
![इस मजार पर दिखी भाईचारे की अनोखी मिसाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-amr-01-exampleofunity-10077_05112021112528_0511f_1636091728_894.jpg)
उन्होंने कहा कि अबकी दीपावली भी हमने हिंदू रीति रिवाज से मोमबत्ती जलाकर इस दरगाह को रोशन करने का काम किया. इधर, अगर अमरोहा की बात करें तो अमरोहा में कोई भी त्योहार हो चाहे हिंदू का हो या फिर मुसलमान का, यहां सभी मिलकर उसे मनाते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप