अमरोहा: व्यापारियों ने बाजार खुलने के समय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन देकर बजार के समय में बढ़ोतरी कराने की मांग करने वालों में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान और सर्राफा बाजार कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे.
व्यापारियों ने सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापन
व्यापारियों ने जिलाधिकारी उमेश मिश्र को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर बाजार खुलने के समय में बढ़ोत्तरी करने और सड़कों-नालों की की सफाई और मरम्मत कार्य कराएं जाने की मांग की. व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष मनोज टंडन और सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि, शहर की जनसंख्या को देखते हुए बाजार खुलने का समय बहुत कम है.
अनावश्यक रूप से लगी बैंरिकेटिंग हटाई जाए
व्यपारियों का कहना है कि अमरोहा नगर की जनसंख्या को देखते हुए बाजार खुलने का समय बढ़ाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने मानसून सीजन आने से पहले शहर के नालों और नालियों से अतिक्रमण हटाने और सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की. साथ ही व्यापारियों ने कहा कि, शहर में अनावश्यक रूप से लगी हुई बैंरिकेटिंग हटाई जाए, जिससे आने वाले ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.