अमरोहा: जिले के तिगरी गंगा धाम पर लगने वाले ऐतिहासिक गंगा मेले का रविवार को शुभारंभ हो गया. मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ गंगा घाट पर पूजन के साथ किया. इस दौरान मां गंगा का दुग्ध अभिषेक भी किया गया.
इस मेले में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु तिगरी गंगा धाम में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं. बताया जा रहा है कि इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ पिछले सालों की अपेक्षा दोगुनी रहेगी. इस मेले की भव्यता की बात करें तो बाकायदा तंबुओं का एक शहर बसाया जाता है. इसमें चार से पांच दिन तक लगातार यहां पर लोग रहते हैं. मां गंगा में स्नान करके उनका आशीर्वाद लेते हैं.
यह भी पढ़ें- गुरुवार से चालू हो सकता बृजघाट का पुराना पुल, लोगों को जाम से मिलेगी राहत
मेले के इतिहास के बारे में बताया जाता है कि महाभारत काल में कौरव और पांडवों के युद्ध के बाद यहां दीपदान हुआ था. भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री कृष्ण ने भी यहां पर दीपदान और स्नान भी किया था. इसके बाद पौराणिक काल से ही यह ऐतिहासिक गंगा मेला लगता चला आ रहा है.
मेले में भारी भीड़ की वजह से पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं. इस बार भी अर्धसैनिक बलों के साथ लोकल पुलिस और अन्य जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, सीसीटीवी कैमरे के साथ ड्रोन कैमरों से भी पूरे मेले पर नजर रखी जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप