अमरोहा: डग्गामार बस और सवारी गाड़ी मैजिक में जोरदार टक्कर से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. भीषण हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद से बस चालक फरार है.
जानकारी के अनुसार बछरायूं थाना क्षेत्र के धनोरा-बिजनौर मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार डग्गामार बस ने सवारी गाड़ी मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी. इस भिड़ंत में मैजिक में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- बेरहम मां की हैवानियत, नवजात के साथ किया ऐसा कि जानकर आपकी रूह कांप जाएगी
घटनास्थल पर जुटे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि मैजिक सवार मृतक होली के त्यौहार पर दिल्ली से अपने गांव लौट रहे थे. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, घटना के बाद से फरार बस चालक को पुलिस तलाश रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप