अमरोहाः जिले के रहरा थाना क्षेत्र में खाली टिपलर और गन्ना लदे टिपलर (बड़ी ट्रॉली) चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदे ही पर पांच टिपलर, एक ट्रैक्टर बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं.
चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी
बता दें कि 12 मार्च को कस्बे से गन्ना लदा ट्रैक्टर चोरी हुआ था. इससे पूर्व 25 फरवरी को थाना असमोली के गांव यारपुरतग, 21 फरवरी को फिरोजपुर बंदलु के नजदीक व 17 फरवरी को थाना असमोली जिला संभल के गांव ततारपुर के पास से ट्रैक्टर चोरी हुआ था. इसमें के बाद पुलिस टिपलर चोरी करने वाले गैंग की तलाश कर रही थी. इसी दौरान सोमवार की रात रहराई पुलिस आदमपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. तभी संग्दिध हालत में घूम रहे तीन अभियुक्तों को पकड़ा. पूछताछ के दौरान पकड़े गए मोनू पुत्र जयपाल निवासी मनीखेड़ा व वीरसिंह पुत्र कलवा निवासी चकूनी थाना नखासा जिला संभल में चुन्नू हलवाई पुत्र स्वर्गीय बनवारी लाल निवासी रहरा की निशानदेही पर गन्ने के खेत से पांच टिपलर एक ट्रैक्टर बरामद हुआ है. आरोपी से 12 हजार की नगदी भी मिली है.
आरोपियों को भेजा गया जेल
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जो नगदी है, वह आरोपियों को गन्ना बेचने के दौरान मिली थी. तीनों आरोपी आर्थिक लाभ लेने के लिए सुनसान जगह पर खड़े हुए थे. शादियों में हलवाई का काम करने वाला चुन्नू जगह-जगह घूमकर टिपलरों के बारे में मोनू व वीर सिंह को जानकारी देता था. पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया है.