अमरोहा: जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार बस और दूध लेकर जा रहे कैंटर में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
गजरौला थाना क्षेत्र में अक्सर होते हैं हादसे
- गजरौला थाना क्षेत्र में अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं.
- मंगलवार देर शाम बस और कैंटर में जोरदार टक्कर हो गई.
- हादसे में तीन की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
- बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई थी.
- कैंटर चालक और उसके साथी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
- बस सवार सभी लोग रामपुर जनपद के रहने वाले हैं.
- अपने परिजन के अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर बृजघाट जा रहे थे.
- इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
- क्रेन की मदद से पलटे कैंटर के मलबे को हटाकर यातायात शुरू करवाया गया.
- इस हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित नजर आए.
यह भी पढ़ें: अयोध्या मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड: अब्दुल रज्जाक
मोड़ पर बस और कैंटर में टक्कर हो गई. हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई.
-मन्नू चौहान, चश्मदीद