अमरोहा: सब्जी के दामों में महंगाई देखी जा रही है. कोई भी सब्जी अब 20 रुपये किलो से कम नहीं बिक रही है. आलू का रेट 30 से बढ़कर 35 पर पहुंच गया है. वहीं मटर के दाम ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
मटर का दाम 150 रुपये किलो से बढ़कर 200 तक पहुंच गया है. लहसुन में 30 रुपये का इजाफा हुआ है. अब वह 120 से बढ़कर 150 रुपये किलो में बिक रही है. शहर-देहात में सब्जियों पर महंगाई छाई है.
फुटकर विक्रेता लोगों से मनमाना रुपये वसूल रहे हैं. मंडी समिति में सब्जी कि आढ़त लगाने वाले रविंद्र कुमार ने बताया कि मंडी समिति में भरपूर सब्जी है. कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन फुटकर विक्रेताओं ने महंगाई कर रखी है.
उनका कहना है कि दूसरा कारण सप्ताहिक बाजार नहीं लगना भी है. अगर यह खुल जाएंगे तो दाम भी नीचे आ जाएंगे. सुशांत चौधरी, एसडीएम सदर ने कहा कि फुटकर विक्रेता पर यूं तो कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती, लेकिन अगर ज्यादा रेट वसूल रहे हैं तो कार्रवाई की जाएगी.