अमरोहाः जिले में एक टीचर द्वारा मंदबुद्धी बच्चे को पीटने का मामला सामने आया है. यहां गजरौला विकासखंड के मोहम्दाबाद उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले एक मंदबुद्धि मासूम बच्चे की शिक्षक बेरहमी से पिटाई कर दी. घर पहुंचे बच्चे के शरीर पर निशान देखकर परिजन शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे और कहा कि कार्रवाई कराने के बाद ही हम चैन से बैठेंगे.
मोहम्दाबाद में रहने वाले बच्चे के पिता रोहन सिंह राणा ने बताया कि उनका बेटा मुकुल राणा गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र है. मुकुल बचपन से ही कम सुनता है और कम बोलता है. सोमवार को वह अपनी क्लास में पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई करते-करते उसने अपने साथ में बैठे दोस्त के कंधे पर हाथ रख लिया. इतनी बात शिक्षक महेंद्र सिंह को पसंद नहीं आई, तो उन्होंने मंदबुद्धि बच्चा मुकुल राणा की बेरहमी से पीटाई कर दी. गुरू जी की पिटाई देखकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी घबरा गए, इसके बाद छात्र किसी तरह घर पहुंचा और कम बोलने की वजह से वह अपनी पूरी बात नहीं बता पाया.
पढ़ेंः कॉलेज में छात्र की पिटाई के मामले में मुजफ्फरनगर में शिक्षक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
मंगलवार की सुबह वह स्कूल जाने के लिए मना करने लगा और रोने लगा. इसके बाद परिजनों ने उसको देखा तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे. इसके बाद परिजनों को गुस्सा आ गया और छात्र ने इशारा करके आप बीती बताई. परिजन बच्चे को लेकर स्कूल पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्रधानाध्यापक से बात की और शिक्षक के बारे में पूछा. स्कूल के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उच्च अधिकारियों तक बात पहुंचाने की बात कही और कहा कि कार्रवाई कराने के बाद ही हम चैन से बैठेंगे.
वहीं, इस पूरे मामले पर खंडशिक्षा अधिकारी राशिद ने बताया कि मंडल पर एक मीटिंग में थी, जिसकी वजह से जानकारी नहीं हो पाई और आपके माध्यम से पता चला है. जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
पढ़ेंः शिक्षक दिवस पर कुशीनगर में स्कूल प्रबंधक की पिटाई से छात्र घायल