अमरोहा: जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक रोडवेज बस में आचनक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों सहित चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. लोगों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया.
संभल के गांव कुनैया निवासी बस चालक ने बताया कि शुक्रवार की शाम सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से चंदौसी जा रही थी. तभी रास्ते में जब बस हसनपुर कोतवाली के संभल बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप पर पहुंची तो उसके इंजन की वायरिंग में स्पार्किंग होने से अचानक आग लग गई. यह देखकर चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया. इससे बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई. बस के अंदर धुआं होने की वजह से उसके शीशे तोड़ दिए गए, जिससे धुआं बाहर की तरफ जा सके. तब जाकर यात्रियों को राहत की सांस आई. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से यात्रियों को बाहर निकाला गया. फिलहाल कोई हताहत होने की खबर नहीं है. लोगों का कहना है कि चालक द्वारा सॉर्ट सर्किट से बस में आग (Fire in Roadways bus Amroha Hasanpur Kotwali) लगी है. वहीं, यात्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चालक बस में बीड़ी का सेवन कर रहा था, जिसके बाद अचानक बस में आग लग गई. इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. ईटीवी भारत की लोगों से अपील है कि चलते हुए वाहनों में बैठकर किसी ऐसी चीज का सेवन न करें, जिससे जान से हाथ धोना पड़े. इसके साथ ही सड़क पर वाहन चलाते हुए सावधानी जरूर बरते.
चालक के बताया कि बस में करीब 54 यात्री सवार थे. आग लगने के बाद बस में रखे अग्निशम यंत्र और आस-पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भयानक थी कि बस का इंजन और चालक की सीट जलकर (Bus caught fire due to short circuit in Amroha) नष्ट हो गई. दिल्ली से चंदौसी जा रहे यात्री हादसे के बाद दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गए.