अमरोहाः जिले के गजरौला नेशनल हाईवे बृजघाट चौकी के नजदीक लगभग 15 से 20 दुकान हाईवे के फुटपाथ पर लगी है. खरीदारी करते समय हाईवे पर ही गाड़ी रूकती है. जिसके चलते सड़क हादसों की संभावना बढ़ जाती है. एनएचआई के मना करने के बावजूद भी दुकानदारों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.
आपको बता दें कि नेशनल हाईवे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिसमें यह दूकानदार अपनी दुकान ठीक हाइवे से सटाकर लगाए हुए है. एनएचआई के कई बार मना करने के बावजूद दुकानदार अपनी दुकान नहीं हटा रहे. खरीदारी करते वक्त गाड़ियां हाईवे पर ही खड़ी होती हैं. जिसकी वजह से पीछे से आने वाले वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
आए दिन इसी कारण हादसे भी होते हैं. मगर यह दुकानदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे है. नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण से अभी भी वाहनों के अस्त-व्यस्त खड़ा रहने से हादसे की आशंका के बाद भी यह दुकानदार गंभीर नहीं है. यातायात पुलिस ने एनएचआई पेट्रोलिंग टीम की ओर से इस को गंभीरता से नहीं लेने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
एनएचआई के डिपार्टमेंट के मोहम्मद खालिद से फोन हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि इन दुकानदारों को हमने दुकान हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी किया. मगर यह अपनी मनमानी से दुकान लगाते हैंय और एक-दो दिन के लिए दुकान बंद करते हैं. फिर दुकान खोल कर बैठ जाते हैं.