अमरोहाः जिले में बिना नक्शा पास कराए प्लॉटिंग कर रहे भू-माफियाओं की प्लॉटिंग पर एसडीएम ने बुल्डोजर चलवाया. साथ ही कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. उप जिलाधिकारी को दो-तीन दिनों से अवैध निर्माण की शिकायत मिल रही थी.
भू-माफिया जगह-जगह पर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं. इसकी उप जिलाधिकारी शशांक चौधरी को दो-तीन दिनों से सूचना मिल रही थी. उनको सूचना मिली कि कलेक्ट्रेट के पीछे बाईपास पर कुछ लोग बिना ले आउट पास कराए धड़ल्ले से बड़े पैमाने पर प्लॉटिंग कर रहे हैं. इस पर एसडीएम ने आज अपनी टीम के साथ छापेमारी की.
उन्होंने इस तरह की प्लाटिंग पाई, जिसके बाद उन्होंने भू-माफियाओं के द्वारा बिना नक्शा पास कराए की जा रही प्लाटिंग पर हुए निर्माण को बुल्डोजर की मदद से ढहा दिया. साथ ही भू-माफियाओं को सख्त चेतावनी दी.
उन्होंने कहा कि नक्शा पास कराने के बाद ही प्लाटिंग करें अन्यथा और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद भू-माफियाओं ने जो अवैध प्लाटिंग कर रखी है अब उन्हें भय सताने लगा है.