अमरोहा: जिला प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम सदर शशांक चौधरी ने पुलिस बल की मौजूदगी में तीन जगह अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया. इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मच गई है.
दरअसल, अमरोहा शहर के मोहल्ला नई बस्ती, मोहल्ला कुरैशी और पुष्कर नगर में बिना नक्शा, ले-आउट पास कराए अवैध प्लाटिंग का कार्य चल रहा है. गुरुवार को सूचना पर एसडीएम सदर शशांक चौधरी ने पुलिस बल की मौजदूगी में कार्रवाई की. तीनों स्थानों पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया. इस दौरान मोहल्ला कुरैशी में करीब 40 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया. वहीं मोहल्ला नई बस्ती और पुष्कर नगर में भी अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन की जेसीबी गरजी. इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही.
एसडीएम सदर शशांक चौधरी ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध निर्माणकर्ता मौके पर कोई अभिलेख नहीं दिखा सके. इसके बाद कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि आगे भी अवैध निर्माण और प्लाटिंग को चिह्नित कर कार्रवाई जारी रहेगी.