अमरोहा: जिले के नौगावां सादात उपचुनाव के लिए वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी ने विधानसभा क्षेत्र में कई गांवों का दौरा कर जनसम्पर्क किया.
इस अवसर पर उन्होंने बाबा भीमराव आंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि आज हमें बाबा भीमराव अंबेडकर के बताए रस्ते पर चलना होगा तभी न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से हर व्यक्ति दुखी है. इन लोगों ने अर्थव्यवस्था का मूलभूत ढांचा ध्वस्त कर दिया, जिससे देश प्रदेश दिन प्रतिदिन गरीब होता जा रहा है. गुंडे माफिया मौज मार रहे हैं. उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. प्रदेश और देश में जंगलराज चल रहा है. क्षेत्र का हर व्यक्ति त्रस्त है.