ETV Bharat / state

मोहम्मद शमी के गांव को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी देंगे बड़ी सौगात, बनवाएंगे बहुउद्देशीय स्टेडियम

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के गांव में खेल सुविधाओं को विकसित करने का बीड़ा रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने उठाया है. उन्होंने इस सिलसिले में जिलाधिकारी (Amroha DM) को पत्र लिखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 3:20 PM IST

अमरोहा: रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव में खेल सुविधाओं को विकसित करने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि सांसद निधि का इस्तेमाल अमरोहा के सहसपुर अलीनगर में खेल सुविधाओं को विकसित करने पर किया जा सकेगा. जयंत चौधरी ने मोहम्मद शमी के खेल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में धारदार गेंदबाजी से मोहम्मद शमी ने दुनिया का ध्यान खींचा है. रिकॉर्ड बनाकर मोहम्मद शमी ने सहसपुर अलीनगर को अचानक सुर्खियों में ला दिया. देशभर के युवा मोहम्मद शमी को आदर्श मानने लगे हैं.

खेल सुविधाओं का प्रस्ताव भेजाः विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में घातक गेंदबाजी से मोहम्मद शमी के गृह जिले अमरोहा में भी युवा काफी उत्साहित होंगे. इसलिए सांसद निधि के इस्तेमाल का प्रस्ताव खेल सुविधाओं के लिए दिया है. उन्होंने कहा कि सांसद निधि से सहसपुर अलीनगर में बहुउद्देशीय स्टेडियम, खेल का मैदान, एथलेटिक ट्रैक या ओपन जिम का निर्माण किया जा सकता है. अमरोहा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को जयंत चौधरी ने पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने जिलाधिकारी से सकारात्मक कदम उठाने के लिए कहा है.

जयंत चौधरी ने अमरोहा जिलाधिकारी से मांगा जवाबः जयंत चौधरी ने उम्मीद जताई है कि जिलाधिकारी की रुचि आवंटित निधि का बेहतर इस्तेमाल और खेलकूद के लिए मजबूत इको सिस्टम तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी. उन्होंने अनुशंसाओं के साथ जिलाधिकारी का जवाब मांगा है. जयंत चौधरी के मुताबिक खेल सुविधाओं में योगदान से खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा.

शमी ने विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शनः गांव की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश का नाम भी रोशन करेंगे. गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने हालिया आयोजित विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई की धरती पर खेले गए सेमीफाइनल में सात विकेट झटके थे.

ये भी पढ़ेंः पिता थे पहले कोचः इन गलियों-खेतों में शमी ने सीखी स्विंग गेंदबाजी, World Cup में ढाह रहे कहर

अमरोहा: रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव में खेल सुविधाओं को विकसित करने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि सांसद निधि का इस्तेमाल अमरोहा के सहसपुर अलीनगर में खेल सुविधाओं को विकसित करने पर किया जा सकेगा. जयंत चौधरी ने मोहम्मद शमी के खेल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में धारदार गेंदबाजी से मोहम्मद शमी ने दुनिया का ध्यान खींचा है. रिकॉर्ड बनाकर मोहम्मद शमी ने सहसपुर अलीनगर को अचानक सुर्खियों में ला दिया. देशभर के युवा मोहम्मद शमी को आदर्श मानने लगे हैं.

खेल सुविधाओं का प्रस्ताव भेजाः विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में घातक गेंदबाजी से मोहम्मद शमी के गृह जिले अमरोहा में भी युवा काफी उत्साहित होंगे. इसलिए सांसद निधि के इस्तेमाल का प्रस्ताव खेल सुविधाओं के लिए दिया है. उन्होंने कहा कि सांसद निधि से सहसपुर अलीनगर में बहुउद्देशीय स्टेडियम, खेल का मैदान, एथलेटिक ट्रैक या ओपन जिम का निर्माण किया जा सकता है. अमरोहा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को जयंत चौधरी ने पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने जिलाधिकारी से सकारात्मक कदम उठाने के लिए कहा है.

जयंत चौधरी ने अमरोहा जिलाधिकारी से मांगा जवाबः जयंत चौधरी ने उम्मीद जताई है कि जिलाधिकारी की रुचि आवंटित निधि का बेहतर इस्तेमाल और खेलकूद के लिए मजबूत इको सिस्टम तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी. उन्होंने अनुशंसाओं के साथ जिलाधिकारी का जवाब मांगा है. जयंत चौधरी के मुताबिक खेल सुविधाओं में योगदान से खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा.

शमी ने विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शनः गांव की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश का नाम भी रोशन करेंगे. गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने हालिया आयोजित विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई की धरती पर खेले गए सेमीफाइनल में सात विकेट झटके थे.

ये भी पढ़ेंः पिता थे पहले कोचः इन गलियों-खेतों में शमी ने सीखी स्विंग गेंदबाजी, World Cup में ढाह रहे कहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.