ETV Bharat / state

लाल और सफेद चंदन की तस्करी करने वाले तस्कर की 5.92 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क - तहसीलदार भूपेंद्र सिंह

अमरोहा जिले में देश-विदेशों तक लाल और सफेद चंदन की तस्करी करने वाले कमर अहमद अंसारी की 5.92 करोड़ रुपये की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया है. प्रशासन ने तीन मंजिला आलीशान कोठियों को सील कर कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए हैं.

etv bharat
मरोहा नगर कोतवाली पुलिस
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 10:43 PM IST

अमरोहाः जिले में देश-विदेशों तक लाल और सफेद चंदन की तस्करी करने वाले कमर अहमद अंसारी की 5.92 करोड़ रुपये की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया है. प्रशासन ने तीन मंजिला आलीशान कोठियों को सील कर कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए हैं. इससे पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने डुगडुगी बजाकर इसकी मुनादी कराई थी. कुर्की की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी मौजूद रही.

बता दें, कि 9 अगस्त 2020 की रात अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मोहल्ला हाशमी नगर स्थित अनवारी हवेली के गोदाम से 133 क्विंटल लाल और सफेद चंदन बरामद किया था. इस दौरान पुलिस ने मौके पर तीन तस्कर अरशद अली अंसारी, महमूद आलम अंसारी और मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. अमरोहा निवासी कमर अहमद अंसारी और उसका बेटा शाकिर उर्फ बंटी चंदन की लकड़ी तस्करी के मुख्य आरोपी पाए गए थे, जो गिरोह बनाकर देश-विदेशों तक चंदन की तस्करी करते थे.

पढ़ेंः सीतापुर में कमाल की 92 लाख 97 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क

प्रशासन ने छापेमारी के दौरान बरामद हुई चंदन की कीमत करीब एक अरब होने का दावा किया था. लाल और सफेद चंदन की काली कमाई से तस्कर कमर अहमद अंसारी ने दिल्ली और अमरोहा में आलीशान कोठियां खड़ी कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने कमर अहमद अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. इसी क्रम में डीएम बीके त्रिपाठी के निर्देश पर शनिवार की शाम करीब चार बजे तहसीलदार भूपेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा हाशमी नगर पहुंचे. यहां डुगडुगी बजाकर चंदन तस्कर कमर अहमद अंसारी की संपत्ति कुर्क होने की घोषण की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमरोहाः जिले में देश-विदेशों तक लाल और सफेद चंदन की तस्करी करने वाले कमर अहमद अंसारी की 5.92 करोड़ रुपये की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया है. प्रशासन ने तीन मंजिला आलीशान कोठियों को सील कर कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए हैं. इससे पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने डुगडुगी बजाकर इसकी मुनादी कराई थी. कुर्की की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी मौजूद रही.

बता दें, कि 9 अगस्त 2020 की रात अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मोहल्ला हाशमी नगर स्थित अनवारी हवेली के गोदाम से 133 क्विंटल लाल और सफेद चंदन बरामद किया था. इस दौरान पुलिस ने मौके पर तीन तस्कर अरशद अली अंसारी, महमूद आलम अंसारी और मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. अमरोहा निवासी कमर अहमद अंसारी और उसका बेटा शाकिर उर्फ बंटी चंदन की लकड़ी तस्करी के मुख्य आरोपी पाए गए थे, जो गिरोह बनाकर देश-विदेशों तक चंदन की तस्करी करते थे.

पढ़ेंः सीतापुर में कमाल की 92 लाख 97 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क

प्रशासन ने छापेमारी के दौरान बरामद हुई चंदन की कीमत करीब एक अरब होने का दावा किया था. लाल और सफेद चंदन की काली कमाई से तस्कर कमर अहमद अंसारी ने दिल्ली और अमरोहा में आलीशान कोठियां खड़ी कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने कमर अहमद अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. इसी क्रम में डीएम बीके त्रिपाठी के निर्देश पर शनिवार की शाम करीब चार बजे तहसीलदार भूपेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा हाशमी नगर पहुंचे. यहां डुगडुगी बजाकर चंदन तस्कर कमर अहमद अंसारी की संपत्ति कुर्क होने की घोषण की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.