अमरोहा: जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. बीते दिन एक युवक का नगर कोतवाली इलाके में शव मिला था. पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अमरोहा नगर कोतवाली इलाके में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला था. जिसको पुलिस ने पोस्मार्टम के लिए भेज दिया था और आरोपियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने हत्या का खुलासा करते बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपी ने युवक की हत्या की थी. आरोपी मृतक के ही मकान पर किराए पर रहता था. पैसे के लेनदेन को लेकर इनमें विवाद हुआ. जिसमें आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बतया कि आरोपी ने युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने मामले में आरोपी के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी युवक एक आपराधिक किस्म का अपराधी है.