ETV Bharat / state

एक विवाह ऐसा भी: इंस्पेक्टर ने किया मंत्रोच्चार, वर-वधू को दिया खुश रहने का आशीर्वाद - amroha police

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. विवाह कार्यक्रम में हिन्दू जोड़ों की संख्या अधिक होने से पंडित कम पड़ गये. हसनपुर कोतवाली में तैनात कोतवाल ने पंडित बनकर एक जोड़े की शादी कराई.

पंडित बने इंस्पेक्टर ने कराई एक जोड़े की शादी
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 9:02 AM IST

अमरोहा: विधि-विधान के साथ पंडित बनकर हसनपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ने एक जोड़े की शादी कराई पूजा-पाठ कराया. नवविवाहित जोड़े के फेरे करवाकर उन्हें सुखी भविष्य का आशीर्वाद भी दिया. खाकी के इस अलग चेहरे को देखकर मौके पर मौजूद लोग भी हैरान नजर आए.

पंडित बने इंस्पेक्टर ने कराई एक जोड़े की शादी

जानें इंस्पेक्टर ने क्यों कराई शादी-

  • हसनपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ने एक जोड़े की शादी कराई.
  • 222 जोड़ों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आवेदन किया था.
  • पंडित कम पड़ जाने की वजह से इंस्पेक्टर ने पंडित बनकर शादी कराई.
  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पंड़ित बनकर कराई शादी.
  • पंडित बनने के बाद हसनपुर इंस्पेक्टर को दक्षिणा भी दी गयी.

लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं. अक्सर अपने काम के चलते चर्चा में रहने वाली उत्तर प्रदेश की खाकी का एक अलग चेहरा अमरोहा जिले में सामने आया है. हसनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. विवाह कार्यक्रम में हिन्दू जोड़ों की संख्या ज्यादा होने के चलते पंडित कम पड़ गए, जिसके बाद हसनपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ने पंडित बन एक जोड़े की शादी कराई.

हसनपुर इंस्पेक्टर ने बताया वह शादी के सभी विधि-विधानों को जानते हैं. लिहाजा उन्हें शादी कराते समय कोई दिक्कत नहीं हुई. एक जोड़े का विवाह मेरे द्वारा कराया गया है. मैंने उस जोड़े को शुभ आशीष भी दिया है.
-आरपी सिंह, कोतवाल हसनपुर

अमरोहा: विधि-विधान के साथ पंडित बनकर हसनपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ने एक जोड़े की शादी कराई पूजा-पाठ कराया. नवविवाहित जोड़े के फेरे करवाकर उन्हें सुखी भविष्य का आशीर्वाद भी दिया. खाकी के इस अलग चेहरे को देखकर मौके पर मौजूद लोग भी हैरान नजर आए.

पंडित बने इंस्पेक्टर ने कराई एक जोड़े की शादी

जानें इंस्पेक्टर ने क्यों कराई शादी-

  • हसनपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ने एक जोड़े की शादी कराई.
  • 222 जोड़ों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आवेदन किया था.
  • पंडित कम पड़ जाने की वजह से इंस्पेक्टर ने पंडित बनकर शादी कराई.
  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पंड़ित बनकर कराई शादी.
  • पंडित बनने के बाद हसनपुर इंस्पेक्टर को दक्षिणा भी दी गयी.

लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं. अक्सर अपने काम के चलते चर्चा में रहने वाली उत्तर प्रदेश की खाकी का एक अलग चेहरा अमरोहा जिले में सामने आया है. हसनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. विवाह कार्यक्रम में हिन्दू जोड़ों की संख्या ज्यादा होने के चलते पंडित कम पड़ गए, जिसके बाद हसनपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ने पंडित बन एक जोड़े की शादी कराई.

हसनपुर इंस्पेक्टर ने बताया वह शादी के सभी विधि-विधानों को जानते हैं. लिहाजा उन्हें शादी कराते समय कोई दिक्कत नहीं हुई. एक जोड़े का विवाह मेरे द्वारा कराया गया है. मैंने उस जोड़े को शुभ आशीष भी दिया है.
-आरपी सिंह, कोतवाल हसनपुर

Intro:एंकर: अमरोहा: उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली किसी से छुपी हुई नहीं है,अक्सर अपने कारनामों के चलते चर्चा में रहने वाली उत्तर प्रदेश की खाकी का एक अलग चेहरा अमरोहा जनपद में सामने आया है. दरअसल अमरोहा के हसनपुर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. विवाह कार्यक्रम में हिन्दू जोड़ों की संख्या ज्यादा होने के चलते पंडित कम पड़ गए जिसके बाद हसनपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ने पंडित बन एक जोड़े की शादी कराई. पूरे विधि-विधान के साथ पंडित बन कोतवाल ने न सिर्फ पूजा-पाठ कराया बल्कि नवविवाहित जोड़े के फेरे करवाकर उन्हें सुखी भविष्य का आश्रिर्वाद भी दिया. खाकी के इस अलग चेहरे को देख कर मौके पर मौजूद लोग भी हैरान नजर आए.
Body:वीओ वन:शादी के जोड़े में सजे दूल्हा-दुल्हन, फूलों से सजा मंडप, वैदिक मंत्रोच्चार और परिजनों की भीड़ जी हां कुछ ऐसा ही नजारा था आज हशनपुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का. आम शादियों की तरह यहां भी प्रशासन द्वारा सभी इंतजाम कराए गए थे. सामूहिक विवाह के लिए 222 जोड़ों ने आवेदन किया था जिसमें हिन्दू जोड़ों की तादात ज्यादा थी. निर्धारित समय पर विवाह का कार्यक्रम शुरू हुआ तो एक परेशानी ने सबके होश उड़ा दिए. दरअसल हिन्दू जोड़ों की तादात ज्यादा होने के चलते शादी कराने वाले पंडित कम रह गए. ऐसे में हशनपुर कोतवाली में तैनात कोतवाल आरपी शर्मा ने मोर्चा संभाला और खुद पंडित बनकर मंडप में एक जोड़े की शादी कराने में जुट गए.
बाईट: आरपी सिंह: कोतवाल हशनपुर
वीओ टू: कोतवाल से पंडित बन शादी कराने वाले आरपी शर्मा मंडप में पूरे विधि विधान से रस्मों को पूरा कराते रहें. मुरादाबाद के रहने वाले वीरेंद्र सिंह दूल्हा थे जबकि हसनपुर की रहने वाली हिना दुल्हन बन मंडप में बैठी थी. मंच से मुख्य पंडित के निर्देशों को पूरा करने के बाद जब फेरों की बारी आई तो कोतवाल साहब यहां भी अपना लोहा मनवाते नजर आएं. कोतवाल आरपी शर्मा ने शादी की रस्में पूरी कराने के बाद नव विवाहित जोड़े को आश्रिर्वाद दिया. शादी कर चर्चा में आये कोतवाल साहब को पंडित बनने पर दक्षिणा भी दी गयी.
बाईट: आरपी शर्मा: कोतवाल हसनपुर थानाConclusion:वीओ तीन: विवाह मंडप में पंडित बन शादी कराने वाले इंस्पेक्टर को देख हर कोई हैरान रह गया. खाकी के इस बदले अंदाज की चर्चा दिन भर होती रही. आरपी शर्मा के मुताबिक वह शादी के सभी विधि- विधानों को जानते है लिहाजा उन्हें शादी कराते समय कोई दिक्कत नहीं हुई. उम्मीद की जानी चाहिए की पंडित बनी खाकी के द्वारा सुरक्षा का आश्रिर्वाद आम लोगों को हमेशा मिलता रहेगा.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
अमरोहा
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.