अमरोहा: पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टांडा ने अपराध नियंत्रण के लिए अपराधियों के विरुद्ध 'ऑपरेशन बुलेट' अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत जिले में पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है.
मंगलवार को अमरोहा नगर थाना क्षेत्र पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला कटरा गुलाम अली से तीन शातिर बदमाशों को अवैध पिस्टल, मैगजीन और पांच अवैध तमंचे और अलग-अलग बोर के 153 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए शातिर बदमाश अवैध हथियारों और तस्करी का काम करते थे.
सीओ विजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में से एक का नाम दीपक शर्मा है. आरोप है कि दीपक शर्मा करीब 15 वर्षों से अन्य राज्यों से अवैध हथियारों की तस्करी करता है और अपने मिलने वाले लोगों के माध्यम से उनको ऊंचे दामों पर बेच देता है. इसके अलावा आदर्श शर्मा उर्फ छोटू और शिवम शर्मा नाम के आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं. इनके खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है और बरामद माल को कब्जे में लेकर माल खाने में दर्ज कराया गया है.