अमरोहा: गजरौला के गांव में रामगंगा पोशक नहर पर बने पुल का कुछ हिस्सा एक बार फिर जर्जर हो गया है. पुल का कुछ हिस्सा एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ग्रामीण भयभीत हैं. इसकी जानकारी गांव वालों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी. अधिकारियों का दावा है कि पुल जल्द ठीक किया जाएगा.
जनपद के गजरौला खादर क्षेत्र के गांव चकनवाला में रामगंगा पोषक नहर पर बने पुल का कुछ हिस्सा एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गया है. इसकी जानकारी मिलते ही विभाग ने पुल पर मिट्टी डलवाने का कार्य शुरू कर दिया है. हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि पुल ठीक है. हर तीसरे दिन पुल पर मिट्टी डलवाने का कार्य चलता रहेगा. मगर खादर क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि पैटून पुल एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल कभी भी नहर में गिर सकता है. इसकी जानकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने पुल पर मिट्टी-पानी डलवाकर निर्माण कार्य शुरू करवाने की बात कही है.
ग्रामीण चिंतित
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक महीने पहले यह पुल शुरू हुआ था, लेकिन फिर से एक बार पुल का कुछ हिस्सा नीचे बैठ गया है. इसमें विभाग द्वारा मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है. यह सभी ग्रामीणों के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है.