अमरोहा: जनपद में ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र खडगवंशी की कार एक टैंकर से टकरा गई. हादसे में उनकी पत्नी समेत 6 लोग घायल हो गए. पीड़ित राजेन्द्र खडगवंशी लखनऊ शपथ ग्रहण समारोह से घर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में बरेली के पास यह हादसा हो गया.
25 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में शपथ ली थी. समारोह में शामिल होने के लिए राजेंद्र खडगवंशी अपने बड़े भाई महेंद्र सिंह के साथ कार से गए थे. अमरोहा जनपद के हसनपुर विधानसभा 42 से वर्तमान विधायक हैं महेंद्र सिंह खडगवंशी. लखनऊ से वापस लौटते समय रास्ते में उनकी कार टैंकर की चपेट में आ गई.
हादसे में ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र खडगबंशी की पत्नी समेत कार सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. वहीं, विधायक महेंद्र सिंह को इस घटना की जानकारी मिलते ही वह तुरंत अपने छोटे भाई का हाल जानने पहुंचे और उन्होंने घायलों को सही इलाज देने की डॉक्टर से अपील की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप